24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांधी के विचार आज भी प्रासंगिक

भागलपुर : महात्मा गांधी की पुण्य तिथि को लेकर शनिवार को शहर में कई कार्यक्रम आयोजित हुए. स्नातकोत्तर गांधी विचार विभाग में शनिवार को गांधीजी का शहादत दिवस मनाया गया. कार्यक्रम में कुलपति, प्रति कुलपति, डीएसडब्लू, सीसीडीसी, विभाग के सभी शिक्षक, शोध छात्र व कर्मचारी उपस्थित थे. सभी ने गांधीजी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित […]

भागलपुर : महात्मा गांधी की पुण्य तिथि को लेकर शनिवार को शहर में कई कार्यक्रम आयोजित हुए. स्नातकोत्तर गांधी विचार विभाग में शनिवार को गांधीजी का शहादत दिवस मनाया गया. कार्यक्रम में कुलपति, प्रति कुलपति, डीएसडब्लू, सीसीडीसी, विभाग के सभी शिक्षक, शोध छात्र व कर्मचारी उपस्थित थे.

सभी ने गांधीजी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित किया. अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा के प्रो डॅा मनोज कुमार ने दो मिनट का मौन रखा और सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. डॉ रीता झा की अगुवाई में सफाई कार्यक्रम चलाया गया, जिसमें सभी शिक्षक, छात्र व कर्मचारियों ने भाग लिया. दोपहर में प्रभारी विभागाध्यक्ष की अध्यक्षता में गांधी की शहादत : अर्थ व महत्व विषय पर गोष्ठी हुई. गोष्ठी में मुख्य वक्ता डॉ मनोज कुमार ने कहा कि गांधी जी भले ही हमारे बीच नहीं है,

लेकिन उनके विचार आज भी प्रसांगिक है. हमलोग उनके विचार पर चल कर गांधी के सपनों का भारत बना सकते हैं. गोष्ठी में प्रो परमानंद सिंह, डॉ रीता झा, डॉ राजेश रंजन तिवारी ने विचार व्यक्त किये. मौके पर अक्षय कुमार, राजेश, मिथिलेश, कृष्ण, आशुतोष, पद‍्मजा सनोज, संगीता, गौतम, इंद्रदेव, प्रवीण, अंजली आदि उपस्थित थे. विश्वविद्यालय के आंबेडकर विचार एवं समाज कार्य विभाग में भी महात्मा गांधी का शहादत दिवस मनाया गया.

कार्यक्रम में डॉ विलक्षण रविदास की अध्यक्षता में दो मिनट का मौन रखा गया.मौके पर डॉ जगदीश प्रसाद, डॉ विष्णुदेव दास व छात्र-छात्राएं एवं कर्मचारी उपस्थित थे. टीएनबी कॉलेज एनएसएस इकाई के द्वारा भुगोल विभाग में गांधीजी का शहादत दिवस मनाया गया. लोगों ने दो मिनट का मौन रखा और गांधीजी के गीत रघुपति राघव राजाराम का गायन किया. मौके पर क्वीज मास्टर डॉ अनिरूद्ध कुमार, डॉ गणेश प्रसाद मंडल सहित बड़ी संख्या में छात्र -छात्राएं उपस्थित थी.

वहीं शहादत दिवस पर शनिवार को भारतीय जन नाट्य संघ की ओर से सफदर हाशमी रंगभूमि, स्टेशन परिसर में श्रद्धांजलि सभा कर दो मिनट का मौन रखा गया. मौके पर अवधेश राय, सचिव संजीव कुमार दीपू, गांधी पीस फाउंडेशन के वासुदेव, प्रकाश गुप्ता, सुधीर शर्मा, मोघा, मनीषा, विपिन, साहिल आदि उपस्थित थे.
उधर, घंटाघर चौक पर शनिवार को पीस सेंटर परिधि की ओर से गांधीजी का शहादत दिवस मनाया गया. कार्यक्रम में सायरन बजा कर राहगीरों को कार्यक्रम में शामिल किया गया और दो मिनट का मौन रख श्रद्धाजंलि अर्पित की गयी. मौके पर उदय, सुषमा, विक्रम, दाउद, गंगेश, बुशा आदि मौजूद थे. परिधि संस्था की ओर से कई गांवों में गांधी जी की शहादत दिवस मनाया गया. संस्था ने खरीक के छोटी अठगामा, नाथनगर के अजमेरीपुर व गोराडीह के बड़ी जमीन गांव में कार्यक्रम आयोजित किया. मौके पर शिवदानी मंडल, जयनारायण , अरूण कुमार, आकाश, सुनील मंडल, आदि उपस्थित थे.
इधर, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की शहादत दिवस पर सफाली युवा क्लब की ओर से श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. शोक सभा में गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया और गांधी जी से जुड़े भजन का गायन हुआ. मौके पर सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार, डॉ फारूक अली, एसीएमओ रामचंद्र प्रसाद, डीआइओ मनोज कुमार चौधरी, डीपीएम फैजान अशरफी, डॉ अब्दुल रब्बानी, लेप्रा व एएनएम स्कूल के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे.
वहीं, शहादत दिवस पर हिंद युवा शक्ति संस्था के सदस्यों ने अपने कार्यालय में महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके उल्लेखनीय कार्यों को याद किया. मौके पर जिला सलाहकार समिति के सदस्य प्रवीण प्रकाश ने कहा कि गांधी जी कहा करते थे कि मै दूसरों को वह करने के लिए कभी नहीं कहूंगा जो मैं स्वयं नहीं करता. मौके पर संस्था के सचिव वेद प्रकाश, प्रफुल मिश्रा, रूनी देवी, मोनू तिवारी, जयशंकर हरि, बंटी सिंह, संजू, प्रमोद आदि उपस्थित थे.
चिल्ड्रन क्वीज प्वाइंट चंपानगर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का शहादत दिवस मनाया गया. मौके पर जगतराम साह कर्णपुरी, संतोष ठाकुर, संजु देवी, सागर कुमार दिनकर, शुभम कुमार भास्कर, सुहानी कुमारी, माधुरी देवी आदि उपस्थित थीं. वहीं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर शनिवार को गांधी शांति प्रतिष्ठान केंद्र सभागार में सर्वधर्म प्रार्थना, पुष्पांजलि और श्रद्धाजंलि सभा आयोजित की गयी. सभा की अध्यक्षता प्रकाश चंद्र गुप्ता ने किया.
मौके पर लोटस पब्लिक स्कूल, डीएवी और हैप्पी वैली स्कूल के छात्र-छात्राएं के अलावा संजय कुमार, डाॅ मनाेज कुमार,डाॅ सुनील अग्रवाल,गौतम सुमन डाॅ वीणा यादव उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें