तीन प्रखंड के लोगों को मिला बकरी पालन का प्रशिक्षण

भागलपुर : यूको आरसेटी में छह दिवसीय बकरी पालन पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन शनिवार को हुआ. प्रशिक्षण कार्यक्रम में गोराडीह, जगदीशपुर, सबौर व नाथनगर प्रखंड के 28 महिला-पुरुषों ने हिस्सा लिया. समापन कार्यक्रम में जिला अग्रणी प्रबंधक आनंद मोहन दास सुभूति कृषि जन सेवा संस्थान, भागलपुर के अध्यक्ष निवास कुमार सिंह उपस्थित थे. निदेशक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2016 5:08 AM

भागलपुर : यूको आरसेटी में छह दिवसीय बकरी पालन पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन शनिवार को हुआ. प्रशिक्षण कार्यक्रम में गोराडीह, जगदीशपुर, सबौर व नाथनगर प्रखंड के 28 महिला-पुरुषों ने हिस्सा लिया.

समापन कार्यक्रम में जिला अग्रणी प्रबंधक आनंद मोहन दास सुभूति कृषि जन सेवा संस्थान, भागलपुर के अध्यक्ष निवास कुमार सिंह उपस्थित थे. निदेशक आशुतोष नाथ आचार्य ने सभी प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सभी को बैंकों से जुड़ने और उससे लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया.
उन्होंने मुद्रा बैंक ऋण के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी और प्रोजेक्ट बनाने की विधि बता कर प्रोजेक्ट के साथ बैंक में ऋण लेने का आवेदन करने के लिए बताया. प्रतिभागियों में रीता देवी, सोनी कुमारी, मुकेश कुमार, शिव नारायण दास आदि ने बताया कि यूको आरसेटी द्वारा प्रायोजित नि:शुल्क प्रशिक्षण से उन्हें भरपूर फायदा हुआ. मौके पर संस्थान की ओर से सिद्धार्थ शंकर झा, राजीव रंजन आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version