बाढ़ क्षतिग्रस्त मरम्मत कार्य का महिला के नाम हुआ टेंडर

बाबूपुर मोड़ से पक्कीसराय के बीच फरवरी में शुरू होगा काम 1.13 करोड़ से ज्यादा आयेगी मरम्मत पर लागत भागलपुर : बाबूपुर मोड़ से पक्कीसराय (136-153 किमी) के बीच नेशनल हाइवे मरम्मत का काम महिला करायेगी. कुसुम देवी के नाम से टेंडर फाइनल हुआ है. यह कार्य बाढ़ मरम्मत योजना से होगा. मरम्मत कार्य तीन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2016 5:08 AM

बाबूपुर मोड़ से पक्कीसराय के बीच फरवरी में शुरू होगा काम

1.13 करोड़ से ज्यादा आयेगी मरम्मत पर लागत
भागलपुर : बाबूपुर मोड़ से पक्कीसराय (136-153 किमी) के बीच नेशनल हाइवे मरम्मत का काम महिला करायेगी. कुसुम देवी के नाम से टेंडर फाइनल हुआ है. यह कार्य बाढ़ मरम्मत योजना से होगा. मरम्मत कार्य तीन पार्ट में होगा, जिसकी लागत करीब एक करोड़ 13 लाख रुपये से ज्यादा आयेगी. विभाग के अनुसार प्राक्कलन राशि से 10 प्रतिशत ज्यादा पर टेंडर फाइनल हुआ है. फरवरी में काम शुरू होने की उम्मीद है. बाबूपुर मोड़ से पक्कीसराय के बीच तीन पार्ट में अलग-अलग राशि का टेंडर निकाला गया था. टेंडर पिछले साल दिसंबर के अंतिम सप्ताह में निकाला गया था.
छह करोड़ की लागत से दो साल पहले बनी है सड़क : दो साल पहले बाबूपुर मोड़ से पक्कीसराय के बीच छह करोड़ की लागत से सड़क बनी थी. यह सड़क पहले से ही जुलाई 2016 तक मरम्मत की अवधि में है. बाबूपुर मोड़ से पक्कीसराय के बीच बाबा प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड ने सड़क का निर्माण कराया था. निर्माण कार्य पूरा होने के साथ बाढ़ का पानी चढ़ने से सड़क टूट गयी थी. नाथनगर विधायक अजय कुमार मंडल ने खुद के पैसे से सड़क को कम से कम चलने लायक बनवाया था. इसके बाद विभाग ने मरम्मत कराया. स्थिति यह है कि मेंटेनेंस अवधि रहते विभाग बाढ़ मरम्मत कार्य योजना से सड़क मरम्मत कराने जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version