योजना व फंड के बाद भी जगह तय नहीं
जैन मंदिर वाले सड़क पर जलजमाव का मामलाप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश में मच जाता है बवालRajiv Gauba : पटना के सरकारी स्कूल से राजीव गौबा ने की थी पढ़ाई अब बने नीति आयोग के सदस्यUPS: पुरानी […]
जैन मंदिर वाले सड़क पर जलजमाव का मामला
नगर आयुक्त, एसडीओ सदर व नगर निगम अभियंता ने किया दौरा
नगर निगम अड़गड़ा होकर करायेगा नाला की खुदाई
भागलपुर : जैन मंदिर वाली सड़क पर जलजमाव को लेकर शनिवार को नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह, एसडीओ सदर कुमार अनुज, नाथनगर सीओ सुशील कुमार सहित नगर अभियंता की टीम का दौरा हुआ. वहां पर दो घंटे तक तमाम पदाधिकारियों के बीच जलजमाव के समाधान पर चर्चा हुई. इसमें पहले पानी निकासी की कार्रवाई करने का फैसला लिया गया, जिसके लिए पंप सेट की व्यवस्था होगी और राष्ट्रीय उच्च पथ के नाला से होकर पानी निकासी होगी.
इसके बाद गाद को निकाला जायेगा. स्थायी समाधान को लेकर मौके पर पदाधिकारियों ने कहा कि नगर निगम अड़गड़ा गली से स्थायी नाला निर्माण के लिए खुदाई करायेगा. इसमें आधा किलोमीटर अड़गड़ा गली और उसके बाद गोलदार पट्टी तक सवा किलोमीटर तक नाला निर्माण होगा.
अक्तूबर में आ गया था फंड . सरकार ने नाला निर्माण के लिये अक्तूबर में फंड जारी कर दिया है. करीब 80 लाख रुपये नाला बनाने की राशि आयी है और अधिक राशि की मांग की जा रही है. मगर अफसोस नाला के लिए जगह पूरी तरह फाइनल नहीं हो पाया है.
यह हुई मौके पर चर्चा .
एसडीओ सदर : जैन मंदिर रोड होते हुए सुभाष चाैक पर एक पुलिया बनाया जाये. इसे राष्ट्रीय पथ के साथ लगते नाला से मिला दिया जाये. उस नाला का भी मरम्मत कर दिया जाये. इसके अलावा राघोपुर में जगह हो तो वहां पर पानी निकासी का नाला बनाया जाये. मगर यह नाला अस्थायी तौर पर हो.