पंप चालक को नशेड़ी ने किया जख्मी

भागलपुर : वार्ड 47 के इशाकचक न्यूू पंप हाउस के निगम पंप चालक पवन राय को शनिवार को पंंप हाउस में शाम चार बजे घुसकर शराब के नशे में एक व्यक्ति ने लोहे की रड से मार कर जख्मी कर दिया. युवक ने पंप हाउस घुस कर पहले उसके साथ गाली-गलौज और धक्का मुक्की की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2016 5:12 AM

भागलपुर : वार्ड 47 के इशाकचक न्यूू पंप हाउस के निगम पंप चालक पवन राय को शनिवार को पंंप हाउस में शाम चार बजे घुसकर शराब के नशे में एक व्यक्ति ने लोहे की रड से मार कर जख्मी कर दिया. युवक ने पंप हाउस घुस कर पहले उसके साथ गाली-गलौज और धक्का मुक्की की और लोहे के रड से मारकर जख्मी कर दिया. उसके हाथ की अंगुलियों से खून निकल रहा था. उसके सिर और चेहरे पर भी चोट आयी थी.

पंप चालक ने बताया कि वह किसी तरह जान-बचाकर निगम आया है. अपने साथी के साथ मारपीट की खबर लगते ही जलकल के सभी कर्मी निगम पहुंचे और अपनी सुरक्षा को लेकर मांग करने लगे. इसी पंप हाउस पर पहले भी तीन कर्मियों के साथ मारपीट की घटना हो चुकी है. घायल पवन ने बताया कि अगर वहां से नहीं भागता तो उसकी जान चली जाती. इस घटना से निगम के कार्यालय कर्मियोें में भी काफी गुस्सा था. निगम आये नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह को मामले की जानकारी दी गयी. नगर आयुक्त ने घायल पंप हाउस से भी जानकारी ली .

पंप चालक को प्राथमिकी दर्ज कराने को कहा गया. पंप चालक ने कहा कि वह उस आदमी को नहीं जानता है, अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने को कहा गया . निगम वाटर वर्कर्स यूनियन के सहायक सचिव मनेश प्रसाद यादव ने बताया कि इस घटना को लेकर यूनियन की बैठक बुलायी जायेगी और इस बाबत कड़ा निर्णय लिया जायेगा. इस घटना को लेकर कई पार्षदों ने गुस्से का इजहार किया और कहा कि मामले में शामिल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाये.

Next Article

Exit mobile version