भागलपुर : आपूर्ति लाइन मेंटेनेंस को लेकर रविवार को मध्य शहर की बिजली सुबह 10 से शाम पांच बजे तक कटी रहेगी. मध्य शहर को सिविल सर्जन और टीटीसी विद्युत उपकेंद्र से बिजली आपूर्ति होती है. सबौर ग्रिड से सिविल सर्जन विद्युत उपकेंद्र तक जाने वाली 33 केवी लाइन को शट डाउन लिया जायेगा, ताकि इसका मेंटेनेंस हो सके.
सिविल सर्जन विद्युत उपकेंद्र के कारण टीटीसी विद्युत उपकेंद्र की बिजली बाधित रहेगी. दोनों विद्युत उपकेंद्र एक ही लाइन पर स्थापित है. अगर फ्रेंचाइजी कंपनी दोनों विद्युत उपकेंद्र की लाइन अलग कर देती, तो टीटीसी विद्युत उपकेंद्र के उपभोक्ताओं को परेशानी नहीं होती. सिविल सर्जन विद्युत उपकेंद्र के कारण टीटीसी विद्युत उपकेंद्र बंद रहने से इसके उपभोक्ताओं को बिजली नहीं मिलेगी. दोनों विद्युत उपकेंद्र के बंद रहने से भीखनपुर, घंटा घर, मशाकचक, खलीफाबाग व नया बाजार फीडर बंद रहेंगे और इससे जुड़े इलाके के उपभोक्ताओं को बिजली नहीं मिलेगी.