विवाद. अभय आनंद की कमेटी सदस्यता का मामला
जिला कांग्रेस में घमसान भागलपुर : जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष लुटेश्वर प्रसाद यादव ने 29 जनवरी को जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष डाॅ अभय आनंद की सदस्यता समाप्ति के संदर्भ में पत्र लिखा था. इससे जिला कांग्रेस में भूचाल आ गया है. अभय आनंद मामले में पार्टी का अंतर्कलह फिर सामने आ गया. कई नेताओं […]
जिला कांग्रेस में घमसान
भागलपुर : जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष लुटेश्वर प्रसाद यादव ने 29 जनवरी को जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष डाॅ अभय आनंद की सदस्यता समाप्ति के संदर्भ में पत्र लिखा था. इससे जिला कांग्रेस में भूचाल आ गया है. अभय आनंद मामले में पार्टी का अंतर्कलह फिर सामने आ गया. कई नेताओं ने तो इस बारे में कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया.
कुछ ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी.
युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव संजय राणा ने कहा कि राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी के संविधान व नियम के अनुसार जो निर्णय लिया गया है, वह सही है. वहीं जिला महासचिव सह प्रवक्ता विपिन बिहारी यादव ने कहा कि कांग्रेस कमेटी के संविधान व नियम के अनुुसार निर्णय लिया गया है. सदस्यता समाप्ति की बात पर डाॅ अभय आनंद ने बताया कि लुटेश्वर प्रसाद यादव जिला उपाघ्यक्ष हैं ही नहीं. वह तो कांग्रेस भवन में एक अवैध कब्जाधारी हैं. जब यहां कमेटी ही नहीं है,
तो लुटेश्वर उपाध्यक्ष कैसे. अभी जिला में एक अध्यक्ष और एक उपाध्यक्ष हैं और उपाध्यक्ष वे खुद हैं. आनंद ने बताया कि जहां तक उनकी कमेटी से सदस्यता समाप्ति की बात है, तो यह अधिकार जिलाध्यक्ष तक को नहीं है. यह अधिकार प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय अध्यक्ष को है. वे इस बारे में प्रदेश और शीर्ष नेतृत्व को इसकी शिकायत करेंगे.
विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी अजीत शर्मा के खिलाफ प्रचार जिला अध्यक्ष शाह अली सज्जाद और पार्टी के कई तथाकथित लोगों ने किया. जिलाध्यक्ष ने तो नाथनगर में अपने रिश्तेदार अबु कैसर के समर्थन में प्रचार किया था, इस बात की लिखित शिकायत प्रदेश व शीर्ष नेतृत्व से की गयी है. उन्होंने यह भी बताया कि चुनाव में आये समन्वयक अनीस अहमद नेे भी इस बात की रिपोर्ट की थी.
वहीं डाॅ अभय आनंद की सदस्यता समाप्ति की चिट्ठी जारी करने वाले जिला उपाध्यक्ष लुटेश्वर प्रसाद यादव ने बताया कि उनके ऊपर कौन क्या आरोप लगा रहे हैं, वे नहीं जानते. कांग्रेस कमेटी के संविधान के अनुसार उनकी सदस्यता स्वत: समाप्त हो गयी है. उन्होंने तो सिर्फ जिलाध्यक्ष के निर्देश पर बस इसकी सूचना जारी की है.
वहीं डॉ आनंद के निष्कासन की जिला महिला कांग्रेस ने भर्त्सना की है. महिला जिलाध्यक्ष कोमल सृष्टि ने इसे एक गैर जिम्मेदार कदम बताया है, जबकि भागलपुर की समन्वयक अनामिका शर्मा ने इसे अनुचित और अनुशासनहीन कदम बताया है.