कस्तूरबा विद्यालय शाहकुंड के पूर्व संचालक निलंबित
भागलपुर : कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय शाहकुंड के पूर्व संचालक मनोज सिंह को सरकारी राशि के गबन के आरोप में डीइओ ने निलंबित कर दिया है. इस संबंध में शिक्षा विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है. वर्तमान में मनोज सिंह मध्य विद्यालय सुख सरोवर शाहकुंड में हेड मास्टर के पद पर कार्यरत थे. उन […]
भागलपुर : कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय शाहकुंड के पूर्व संचालक मनोज सिंह को सरकारी राशि के गबन के आरोप में डीइओ ने निलंबित कर दिया है. इस संबंध में शिक्षा विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है.
वर्तमान में मनोज सिंह मध्य विद्यालय सुख सरोवर शाहकुंड में हेड मास्टर के पद पर कार्यरत थे. उन पर कस्तूरबा विद्यालय के संचालक पद पर रहते हुए सरकारी राशि 24 लाख रुपये का गबन करने का आरोप है. इस प्रकरण में डीपीओ एसएसए नसीम अहमद ने बताया कि पिछले एक साल से पूर्व संचालक पर गबन को लेकर प्रतिवेदन डीइओ से लेकर मुख्यालय तक भेजा गया था. पूर्व संचालक पर गंभीर आरोप है.
जांच रिपोर्ट आने के बाद विभाग की ओर से यह कार्रवाई की गयी है. उन्होंने बताया कि इस्माईलपुर स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के संचालक दिव्या ज्योति विवेकानंद पर्यावरण व अरोग मिशन के सचिव पर 49,10,971 रुपये का गबन करने का आरोप है.
उन पर भी प्राथमिक दर्ज करने का निर्देश जारी किया गया है. पूर्व में भी संस्था को काली सूची में डाल दिया गया था. डीपीओ एसएसए ने बताया कि संस्था की ओर से बैंक में डिपोजिट राशि भी जब्त कर ली गयी है. 10 अन्य शिक्षकों पर भी शनिवार को प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. उनके ऊपर भवन निर्माण कार्य की राशि का गबन करने का आरोप है.