स्वस्ति नौंवे हफ्ते बनी परफॉर्मर ऑफ द डे
भागलपुर : स्वस्ति नित्या ने इंडिया बेस्ट ड्रामेबाज सीजन-2 के नौंवे हफ्ते परफॉर्मर आॅफ द डे का खिताब पाया. उसने मानसिक तौर पर कमजोर लड़के की मां का किरदार निभाया. उसके किरदार के साथी कलाकार देहरादून के कलाकार पार्थ मेहता थे. इस किरदार को निभाने के लिए दोनों ने मानसिक तौर पर कमजोर बच्चों के […]
भागलपुर : स्वस्ति नित्या ने इंडिया बेस्ट ड्रामेबाज सीजन-2 के नौंवे हफ्ते परफॉर्मर आॅफ द डे का खिताब पाया. उसने मानसिक तौर पर कमजोर लड़के की मां का किरदार निभाया. उसके किरदार के साथी कलाकार देहरादून के कलाकार पार्थ मेहता थे. इस किरदार को निभाने के लिए दोनों ने मानसिक तौर पर कमजोर बच्चों के स्कूल में दो दिन व्यतीत किया. विवेक ओबराय, साजिद खान ने दोनों के किरदार को खूब सराहा.