इज्तमा की तैयारी की समीक्षा
आठ अप्रैल को मिरजाफरी में जुटेंगे देश विदेश के लोग खरीक : खरीक के मिरजाफरी में आठ अप्रैल से होने वाले तबलीगी इज्तमा को सफल बनाने के लिए की जा रही तैयारियों की समीक्षा रविवार को भागलपुर के सांसद शैलेश कुमार उर्फ बूलो मंडल ने की. इसके लिए एक बैठक की गयी, जिसमें जिला पार्षद […]
आठ अप्रैल को मिरजाफरी में जुटेंगे देश विदेश के लोग
खरीक : खरीक के मिरजाफरी में आठ अप्रैल से होने वाले तबलीगी इज्तमा को सफल बनाने के लिए की जा रही तैयारियों की समीक्षा रविवार को भागलपुर के सांसद शैलेश कुमार उर्फ बूलो मंडल ने की. इसके लिए एक बैठक की गयी, जिसमें जिला पार्षद व कांग्रेस नेता गौरव राय, मुखिया मन्नान, कमरुज्जमा अंसारी, अंजनी कुमार सिंह, निरंजन सिंह, सरपंच सुमित कुमार, प्रमुख प्रतिनिधि अमरेंद्र कुमार आदि शामिल हुए. बैठक में आठ अप्रैल से होने वाले इज्तमा की विभिन्न तैयारियों पर विस्तार से विमर्श किया गया. बिजली, पेयजल, ट्रेफिक कंट्रोल, विक्रमशिला सेतु पर जाम न लगे,
बाहर से आने वाले मेहमानों को किसी तरह की परेशानी न हो आदि पर विचार-विमर्श किया गया. बैठक की अध्यक्षता करते हुए मो नजाकत अंसारी ने कहा कि इज्तमा में देश विदेश से लगभग एक लाख लोगों के आने की संभावना है. इसके मद्देनजर विभिन्न प्रकार की तैयारियों पर ध्यान रखा जा रहा है. सांसद ने कहा कि जहां भी समस्या आये सीधे उन्हें बतायें. हर संभव निदान कराने का प्रयास करेंगे. सांसद ने कहा कि इस तरह का आयोजन ऐतिहासिक होगा. इसलिए तैयारी में कोई कमी न हो इसका ध्यान रखा जाये. जिला पार्षद ने कहा कि इस आयोजन में उनका जो भी सहयोग चाहिए उसके लिए वे सदैव तैयार हैं. इस अवसर पर ग्रामीणों मो नजाकत अंसारी, मो आबीद, शोएब, आफाक, उमर, मोहीउद्दीन, बहाव, तौफिक आलम आदि अन्य भी थे.