विक्रमशिला सेतु पथ दो घंटे जाम
गरैया चौक पर हुआ हादसा नवगछिया : परबत्ता थाना क्षेत्र अंतर्गत विक्रमशिला पहुंच पथ के गरैया चौक पर रविवार की सुबह करीब छह बजे दो ट्रकों की आमने-सामने की टक्कर में एक ट्रक का खलासी छपरा निवासी संदेश राय गंभीर रूप से जख्मी हो गया. मौके पर पहुंची परबत्ता पुलिस ने घायल खलासी को गंभीर […]
गरैया चौक पर हुआ हादसा
नवगछिया : परबत्ता थाना क्षेत्र अंतर्गत विक्रमशिला पहुंच पथ के गरैया चौक पर रविवार की सुबह करीब छह बजे दो ट्रकों की आमने-सामने की टक्कर में एक ट्रक का खलासी छपरा निवासी संदेश राय गंभीर रूप से जख्मी हो गया. मौके पर पहुंची परबत्ता पुलिस ने घायल खलासी को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए मायागंज अस्पताल भेजा. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक ट्रक दूसरे ट्रक पर सामने से चढ़ गयी. हादसे के कारण विक्रमशिला सेतु का पहुंच पथ दो घंटे तक जाम हो गया. दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गयीं. दुर्घटना के बाद खलासी ट्रक के अंदर ही फंसा रहा गया.
पुलिस ने गाड़ी काट कर उसे बाहर निकाला. उसके दोनों पैर टूट गये हैं. परबत्ता पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को वहां से हटवाया इसके बाद पहुंच पथ पर आवागमन बहाल हुआ. जाम के दौरान वाहन 14 नंबर सड़क से होते हुए गुजरने लगे. इस कारण इस सड़क पर भी जाम लग गया.