बंध्याकरण ऑपरेशन के बाद महिला की मौत
परिजनों ने लगाया बिना जांच के ही ऑपरेशन करने का आरोप सुलतानगंज रेफरल अस्पताल में किया गया था ऑपरेशन हालत बिगड़ने पर मायागंज कर दिया गया था रेफर सुलतानगंज : रेफरल अस्पताल सुलतानगंज में बंध्याकरण ऑपरेशन कराने के बाद तिलकपुर निवासी वाल्मीकि यादव की पत्नी पूनम देवी की छह दिन बाद मौत हो गयी. ऑपरेशन […]
परिजनों ने लगाया बिना जांच के ही ऑपरेशन करने का आरोप
सुलतानगंज रेफरल अस्पताल में किया गया था ऑपरेशन
हालत बिगड़ने पर मायागंज कर दिया गया था रेफर
सुलतानगंज : रेफरल अस्पताल सुलतानगंज में बंध्याकरण ऑपरेशन कराने के बाद तिलकपुर निवासी वाल्मीकि यादव की पत्नी पूनम देवी की छह दिन बाद मौत हो गयी. ऑपरेशन के बाद उसकी हालत बिगड़ गयी थी. उसे मायागंज अस्पताल में भरती कराया गय था, जहां इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गयी.
उसके परिजनों ने आरोप लगाया है कि ऑपरेशन के पूर्व सही तरीके से जांच नहीं की गयी. मृतका के पति वाल्मीकि यादव ने बताया कि उसने अपनी पत्नी का बंध्याकरण ऑपरेशन कराने के लिए 28 जनवरी को रेफरल अस्पताल में भरती कराया था, जहां डॉक्टर ने बिना जांच के ही उसका ऑपरेशन कर दिया.
ऑपरेशन के बाद उसकी स्थिति काफी बिगड़ गयी, तो डॉक्टर ने 31 जनवरी को मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया. डॉक्टर ने अपनी लापरवाही छुपाने के लिए रेफर कर दिया. सिर्फ एक परची दी गयी थी. किसी भी प्रकार की जांच रिपोर्ट व दी गयी दवाई की परची नहीं दी गयी थी. मायागंज में भरती कराने पर वहां डॉक्टरों ने जांच रिपोर्ट व दवा की परची मांगी. परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए मामले की जांच की मांग की है. रेफरल अस्पताल प्रभारी डॉ जयप्रकाश सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जायेगी.