कचहरी चौक से घंटाघर के बीच भरे गये गड्ढे

भागलपुर : घंटाघर चौक की मुख्य सड़क पर बन गये दो बड़े गड्ढों में रविवार को एनएच द्वारा टूटे घरों के राबिस को डाल और उसे जेसीबी से बराबर किया गया. गड्डे से हो रही परेशानी की बात को प्रभात-खबर ने प्रमुखता से उठाया था. रविवार को इस मामले पर संज्ञान लेते हुए गड्ढा को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2016 2:54 AM

भागलपुर : घंटाघर चौक की मुख्य सड़क पर बन गये दो बड़े गड्ढों में रविवार को एनएच द्वारा टूटे घरों के राबिस को डाल और उसे जेसीबी से बराबर किया गया. गड्डे से हो रही परेशानी की बात को प्रभात-खबर ने प्रमुखता से उठाया था. रविवार को इस मामले पर संज्ञान लेते हुए गड्ढा को भर दिया. कचहरी चौक के पास के गड्ढे को भी भरा गया था. पिछले कई दिनों से खराब सड़क को लेकर एनएच के पदाधिकारियों ने सड़क का काम करने वाली एजेंसी को फटकार लगायी थी.

अधिकारियों की घुड़की पर एजेंसी ने सड़क को ठीक करने की बात कही. रविवार को राबिस देकर गड्डे वाले सड़क को भरा तो गया, लेकिन उस पर छोटे दो पहिया वाहन को चलने में परेशानी हुई. राबिस में तो कई लोगों की मोटरसाइकिल भी फंस गयी थी. राबिस में बड़े-बड़े ईंट के टुकड़ा के कारण गाड़ी फिसल रही थी. गड्ढा भरने से लोगोंं की परेशानी से बहुत हद तक दूर हुई.

Next Article

Exit mobile version