कप पर रहमानिया इलेवन का कब्जा

सीतामढ़ी : डुमरा प्रखंड के मेहसौल पूर्वी पंचायत स्थित रहमानिया क्रिकेट मैदान में रविवार को रहमानिया क्रिकेट टूर्नामेंट 2016 का फाइनल मैच रहमानिया इलेवन मेहसौल व न्यू वंडर मेहसौल के बीच खेला गया. न्यू वंडर मेहसौल के कप्तान मो मजहर अली राणा ने टॉस जीत कर पहले क्षेत्र रक्षण करने का फैसला लिया. पहले खेलते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2016 2:59 AM

सीतामढ़ी : डुमरा प्रखंड के मेहसौल पूर्वी पंचायत स्थित रहमानिया क्रिकेट मैदान में रविवार को रहमानिया क्रिकेट टूर्नामेंट 2016 का फाइनल मैच रहमानिया इलेवन मेहसौल व न्यू वंडर मेहसौल के बीच खेला गया. न्यू वंडर मेहसौल के कप्तान मो मजहर अली राणा ने टॉस जीत कर पहले क्षेत्र रक्षण करने का फैसला लिया. पहले खेलते हुए रहमानिया इलेवन की टीम ने निर्धारित 16 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 174 रन का स्कोर खड़ा कर दिया.

जवाब में खेलने उतरी न्यू वंडर की टीम 14 ओवर में 110 रन बना कर ऑल आउट हो गयी. इस तरह से फाइनल मैच रहमानिया इलेवन ने 64 रन से जीत लिया. विजेता टीम के कप्तान मो बाबर अली को पुरस्कार के तौर पर हीरो का पैशन प्रो मोटरसाइकिल पत्रकार अरमान अली व समाजसेवी साबीर सेठ के द्वारा दिया गया. जबकि उप विजेता टीम के कप्तान मो मजहर अली राणा को एलसीडी का पुरस्कार आयोजन समिति के अध्यक्ष कमरूज्जमा के द्वारा दिया.

मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मो वसीम अकरम व मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार शाहिद को देकर सम्मानित किया गया. मौके पर गुलाब, फुलबाबु, वसीउल्लाह, आरजू, सलमान सागर, ज्याउल रहमान, अब्दुल रशीद, मो हुसैनी, शमीम आलम, जफर हाशीम, मो अकरम हुसैन, मो हसमत हुसैन, मोतीउर्रहमान कुरैशी, नदीम अकरम समेत सैकड़ों खेल प्रेमी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version