पंचायत चुनाव में बढ़ेगी खर्च की सीमा
भागलपुर : 24 अप्रैल से 30 मई तक 10 चरणों में होनेवाले पंचायत चुनाव की तैयारी शुरू हो गयी है. विधानसभा और लोकसभा चुनाव में चुनावी खर्च की सीमा में बढ़ोतरी के मद्देनजर राज्य निर्वाचन आयोग ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतर्गत छह पदों के लिए चुनावी खर्च की सीमा बढ़ाने की सिफारिश की है. […]
भागलपुर : 24 अप्रैल से 30 मई तक 10 चरणों में होनेवाले पंचायत चुनाव की तैयारी शुरू हो गयी है. विधानसभा और लोकसभा चुनाव में चुनावी खर्च की सीमा में बढ़ोतरी के मद्देनजर राज्य निर्वाचन आयोग ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतर्गत छह पदों के लिए चुनावी खर्च की सीमा बढ़ाने की सिफारिश की है. जिला परिषद सदस्य पद के लिए पहले 50 हजार था, अब 1 लाख 40 हजार रुपये प्रस्तावित है.
मुखिया और सरपंच दोनों पदों के लिए पहले 25 हजार था, अब 70 हजार, पंचायत समिति सदस्य पद के लिए पहले 20 हजार था, अब 60 हजार और वार्ड व पंच दोनों पद के सदस्यों के लिए पहले 10 हजार था, अब 20 हजार रुपये करने का प्रस्ताव दिया है. दूसरी ओर, पंचायत चुनाव के विभिन्न पदों के लिए जो नामांकन के समय जमानत राशि ली जाती है, उसमें कोई बढ़ोतरी नहीं करने की सिफारिश की है. गौरतलब है कि पंचायत चुनाव को लेकर 2 मार्च से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी. 2 मार्च से ही चुनाव आचार संहिता भी लागू हो जायेगी. पहले चरण का चुनाव 24 अप्रैल का है.