भागलपुर : रेलवे में जल्द ही कागज रहित काम होता दिखेगा. इस योजना को धरातल पर उतारने की दिशा में रेलवे ने कदम बढ़ा दिया है. रेलवे ने कागज रहित टिकट को बढ़ावा देने की नयी शुरुआत की है. टिकट काउंटर पर यात्रियों को एसएमएस के जरिये भी टिकट जारी होगा. इससे एक तरफ जहां यात्रियों को फायदा होगा,
वहीं दूसरी ओर नुकसान भी. सूत्रों की मानें तो एसएमएस के जरिये टिकट जारी करने पर छूट, तो कागज का टिकट के लिए ज्यादा रुपये लेने की तैयारी है. यानी, यात्रियों को प्रोत्साहित करने के लिए 10 से 15 रुपये कम, तो कागज का टिकट के लिए 40 रुपये ज्यादा चुकाने पड़ सकते हैं. रेलवे ने अगले तीन वर्षो में आरक्षण टिकटों को लगभग पेपरलेस करने की योजना बनायी है. हालांकि, रेलवे पहले से ही मोबाइल के जरिये टिकट दे रहा है.