अब रिजर्वेशन टिकट भी एसएमएस से

भागलपुर : रेलवे में जल्द ही कागज रहित काम होता दिखेगा. इस योजना को धरातल पर उतारने की दिशा में रेलवे ने कदम बढ़ा दिया है. रेलवे ने कागज रहित टिकट को बढ़ावा देने की नयी शुरुआत की है. टिकट काउंटर पर यात्रियों को एसएमएस के जरिये भी टिकट जारी होगा. इससे एक तरफ जहां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2016 6:14 AM

भागलपुर : रेलवे में जल्द ही कागज रहित काम होता दिखेगा. इस योजना को धरातल पर उतारने की दिशा में रेलवे ने कदम बढ़ा दिया है. रेलवे ने कागज रहित टिकट को बढ़ावा देने की नयी शुरुआत की है. टिकट काउंटर पर यात्रियों को एसएमएस के जरिये भी टिकट जारी होगा. इससे एक तरफ जहां यात्रियों को फायदा होगा,

वहीं दूसरी ओर नुकसान भी. सूत्रों की मानें तो एसएमएस के जरिये टिकट जारी करने पर छूट, तो कागज का टिकट के लिए ज्यादा रुपये लेने की तैयारी है. यानी, यात्रियों को प्रोत्साहित करने के लिए 10 से 15 रुपये कम, तो कागज का टिकट के लिए 40 रुपये ज्यादा चुकाने पड़ सकते हैं. रेलवे ने अगले तीन वर्षो में आरक्षण टिकटों को लगभग पेपरलेस करने की योजना बनायी है. हालांकि, रेलवे पहले से ही मोबाइल के जरिये टिकट दे रहा है.

यात्रियों का समय बचेगा
पेपरलेस टिकट से यात्रियों और बुकिंग क्लर्क दाेनों का समय बचेगा. दरअसल, एक टिकट को छपने में कम से कम 30 सेकेंड से एक मिनट का समय लगता है. मगर, नयी व्यवस्था में छह सेकेंड में एक टिकट जारी हो जायेगा.
कागज की होगी बचत
एसएमएस टिकट से रेलवे को कागज की बचत होगी. मालदा रेल डिवीजन में सर्वाधिक टिकट बिक्री भागलपुर स्टेशन पर होती है.
इसका उदाहरण बुकिंग टिकट काउंटर का गोदाम है. साल भर में यह गोदाम फॉर्म सहित कई तरह के कागजों से भर जाता है. हाल के कुछ दिन पहले एडीआरएम सुब्रत सरकार आये थे, तो गोदम में कागज देख चौंक गये थे. बुकिंग सुपरवाइजर से जब कहा था कि साल से पहले का कागज जला दिया जाये, तो इस पर सुपरवाइजर ने बताया था कि ये कागज साल भर के अंदर का है.

Next Article

Exit mobile version