प्रीति सुलतानगंज व शाश्वत बने शाहकुंड के भाजपा अभियान प्रभारी
भाजपा जिला अध्यक्ष ने 15 प्रखंड के लिए नियुक्त किया सक्रिय सदस्यता अभियान प्रभारी भागलपुर : जिला भारतीय जनता पार्टी द्वारा जिले में सक्रिय सदस्य बनाने को लेकर मंगलवार को जिलाध्यक्ष अभय वर्मन ने 15 प्रखंड में सक्रिय सदस्य बनाने के लिए सक्रिय सदस्यता अभियान प्रभारी नियुक्त किया है. जिलाध्यक्ष ने डिप्टी मेयर डाॅ प्रीति […]
भाजपा जिला अध्यक्ष ने 15 प्रखंड के लिए नियुक्त किया सक्रिय सदस्यता अभियान प्रभारी
भागलपुर : जिला भारतीय जनता पार्टी द्वारा जिले में सक्रिय सदस्य बनाने को लेकर मंगलवार को जिलाध्यक्ष अभय वर्मन ने 15 प्रखंड में सक्रिय सदस्य बनाने के लिए सक्रिय सदस्यता अभियान प्रभारी नियुक्त किया है. जिलाध्यक्ष ने डिप्टी मेयर डाॅ प्रीति शेखर को सुलतानगंज नगर और पूर्व विधानसभा प्रत्याशी रहे अर्जित शाश्वत चौबे को शाहकुंड का प्रभारी बनाया है. जिलाध्यक्ष ने इस टीम में पार्टी के पुराने साथी से लेकर युवाओं को भी जिम्मेवारी दी है.
जिलाध्यक्ष ने कहा कि पार्टी के सक्रिय सदस्यता को गति प्रदान करने को लेकर यह नियुक्ति की गयी है. वहीं उन्होंने कहा कि कहलगांव ग्रामीण में 28 पंचायत हैं. 18 पंचायत पीरपैंती विधानसभा क्षेत्र में और 10 पंचायत कहलगांव विधानसभा क्षेत्र में हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश से विचार-विमर्श कर जल्द ही तीन प्रभारी की नियुक्ति की जायेगी.