ड्राइ फ्रूट्स की तीन दुकानों में छापे

नयी दर से टैक्स वसूली को लेकर दुकानों के कागजात जांचे लोहापट्टी व हड़ियापट्टी के दुकानों के स्टॉक का लिया ब्योरा भागलपुर : सेल्स टैक्स ने मंगलवार को लोहापट्टी व हड़ियापट्टी के ड्राइ फ्रूट्स की तीन अलग-अलग दुकानों पर छापा मारा. इन दुकानों पर विभागीय पदाधिकारियों ने नयी दर से टैक्स वसूली के कागजात की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2016 5:19 AM

नयी दर से टैक्स वसूली को लेकर दुकानों के कागजात जांचे

लोहापट्टी व हड़ियापट्टी के दुकानों के स्टॉक का लिया ब्योरा
भागलपुर : सेल्स टैक्स ने मंगलवार को लोहापट्टी व हड़ियापट्टी के ड्राइ फ्रूट्स की तीन अलग-अलग दुकानों पर छापा मारा. इन दुकानों पर विभागीय पदाधिकारियों ने नयी दर से टैक्स वसूली के कागजात की जांच की. इस दौरान थोक विक्रेताओं से स्टॉक का ब्योरा भी लिया गया. विभाग की टीम ने विक्रेताओं को नये टैक्स पर रसीद काटने की हिदायत दी.
बिक्री कर उपायुक्त शियाराम कुमार ने बताया कि सरकार की नयी अधिसूचना के तहत ड्राइ फ्रूट्स विक्रेता को 13.5 फीसदी से बढ़कर 14.5 फीसदी टैक्स देना है. इसे लेकर पहले से विक्रेताओं को जानकारी दी गयी थी. बाजार में नयी दर से टैक्स वसूली की जांच के लिए छापेमारी टीम का गठन किया गया था. टीम में अन्वेषण ब्यूरो से विपिन झा, वाणिज्य कर सहायक आयुक्त प्रमोद कुमार, वाणिज्य कर सहायक आयुक्त सौरभ कुमार सिंह, वाणिज्य कर पदाधिकारी क्षितिज कुमार सिंह, गोपाल प्रसाद और रणजीत कुमार रजक शामिल थे.
विभागीय छापे में दो टीम अलग-अलग जगह पर गयी. सौरभ कुमार की टीम ने लोहापट्टी के अग्रवाल ट्रेडर्स और पीके ट्रेडर्स में हुआ. इसके अलावा अन्वेषण ब्यूरो के विपिन झा की टीम हड़ियापट्टी के मोहनलाल केवलचंद की दुकान पर गयी. पदाधिकारियों ने दुकानदार को नये टैक्स स्लैब से रसीद जारी करने की हिदायत दी.

Next Article

Exit mobile version