संगीत लोगों के दिलों को जोड़ता है : कुलपति

भागलपुर : तिलामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो रमा शंकर दुबे ने कहा कि संगीत के बिना व्यक्ति अधूरा है. संगीत लोगों के दिलों को जोड़ता है. पढ़ाई, खेल व संगीत से बौद्धिक, शारीरिक व मानसिक रूप से विकास होता है. संगीत आपसी भेदभाव को दूर करता है. उक्त बातें कुलपति ने बुधवार को एसएम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2016 6:06 AM

भागलपुर : तिलामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो रमा शंकर दुबे ने कहा कि संगीत के बिना व्यक्ति अधूरा है. संगीत लोगों के दिलों को जोड़ता है. पढ़ाई, खेल व संगीत से बौद्धिक, शारीरिक व मानसिक रूप से विकास होता है. संगीत आपसी भेदभाव को दूर करता है. उक्त बातें कुलपति ने बुधवार को एसएम कॉलेज में आयोजित अंतर महाविद्यालय संगीत प्रतियोगिता में कही. उन्होंने कहा कि संगीत के माध्यम से भारत की सभ्यता को जाने और जुड़े.

विवि के इस मंच से प्रतिभावान सामने आयेंगे. उन्होंने इस बात पर खेद जताया कि विवि के तहत 54 कॉलेज आते हैं, लेकिन कार्यक्रम में 10 कॉलेजों की टीम भाग ले रही है. खेल में भी इसी तरह का मामला सामने आ रहा है. इसे लेकर विवि प्रशासन गंभीर है. सभी कॉलेजों को पत्र भेज कर कार्यक्रम में भाग नहीं लेने के लिए लिखित आवेदन मांगा जायेगा. प्रतिकुलपति प्रो एके राय ने कहा कि संगीत मानसिक तनाव को दूर करता है. जब लोग किसी तनाव व अशांत होते है,

तो संगीत के माध्यम से दूर किया जा सकता हैं. संगीत से जुड़े लोग अनुशासित होते हैं. उन्होंने इस आयोजन के लिए विवि सांस्कृतिक परिषद की सचिव सहित पूरी टीम की सराहना की. आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए एसएम कॉलेज की प्राचार्या डॉ मीना रानी ने कहा कि विवि प्रशासन के सहयोग से कॉलेज का विकास चरम पर है. विवि के सहयोग के बिना कॉलेज का विकास होना संभव नहीं है. उन्होंने छात्र -छात्राओं से कहा कि अपनी ऊर्जा का सकारात्मक कामों में लगाये.

कार्यक्रम के पहले सत्र में शास्त्रीय गायन व उप शास्त्रीय के तहत ध्रुपद, ख्याल गायन, ठुमरी, दादरा गायन में पांच -पांच प्रतिभािगयों ने भाग लिया. दूसरे सत्र में सुगम संगीत का आयोजन किया गया.
इसमें लोकगीत, गैर फिल्मी गाने प्रस्तुत किये गये. सांस्कृतिक परिषद की सचिव डॉ निशा राय ने बताया कि प्रतियोगिता में टीएनबी कॉलेज, मारवाड़ी कॉलेज, एसएम कॉलेज, टीएनबी लॉ कॉलेज, झुनझुनवाला कॉलेज, सबौर कॉलेज, एसएसवी कॉलेज, बीआरएम कॉलेज मुंगेर,
पीजी संगीत विभाग, पीजी समाज शास्त्र, पीजी भूगोल विभाग व काला केंद्र आदि के छात्र -छात्राओं ने भाग लिया. निर्णायक मंडली में श्यामानंद झा, शोमनाथ सरकार व प्रो दीन बंधु उपाध्याय ने अहम भूमिका निभायी. कार्यक्रम का संचालन डॉ आरती सिन्हा ने किया. मौके पर परिषद के सदस्य डॉ दीपो महतो, डॉ सुनील कुमार, डॉ मुकेश कुमार, डॉ चंद्रेश, डॉ एसजेड खानम, डॉ माला सिन्हा, बुलबुल बनर्जी, दीपक कुमार, रश्मि, अंजना राय, नीलिमा राजहंस, डॉ जियाउल इसलाम आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version