नक्सली बंदी का नहीं दिखा असर
भागलपुर : मनश्याम की गिरफ्तारी के विरोध में एवं रिहाई की मांग को लेकर नक्सलियों की ओर से पूर्वी बिहार में की गयी बंदी का असर बुधवार भागलपुर में कहीं नहीं दिखा. शहरी क्षेत्र हो या जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भी शांति व्यवस्था बहाल रही. पुलिस की ओर से चौकसी बरती जा रही है. […]
भागलपुर : मनश्याम की गिरफ्तारी के विरोध में एवं रिहाई की मांग को लेकर नक्सलियों की ओर से पूर्वी बिहार में की गयी बंदी का असर बुधवार भागलपुर में कहीं नहीं दिखा. शहरी क्षेत्र हो या जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भी शांति व्यवस्था बहाल रही. पुलिस की ओर से चौकसी बरती जा रही है. जिले के अकबरनगर, शाहकुंड व पीरपैंती क्षेत्र को नक्सली बहुल क्षेत्र व अतिसंवेदनशील माना जाता रहा है. ऐसे में अब भी लोगों के बीच यहां पर घटना की आशंका बनी हुई है.