वार्ड में होगा टैक्स कलेक्शन

भागलपुर : सफाई व्यवस्था को लेकर सफाई कर्मी जहां सफाई कार्य कर रहे हैं,उसी जगह पर पार्षद द्वारा उनकी हाजरी बनायी जायेगी. फास्ट ट्रैक शहर के डीपीआर को भी 15 अप्रैल से बना कर सरकार को भेजा जायेगा. बुधवार को स्थायी समिति की बैठक में कई निर्णय लिये गये और 2016-17 के संभावित आय-व्यय वाले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2016 6:08 AM

भागलपुर : सफाई व्यवस्था को लेकर सफाई कर्मी जहां सफाई कार्य कर रहे हैं,उसी जगह पर पार्षद द्वारा उनकी हाजरी बनायी जायेगी. फास्ट ट्रैक शहर के डीपीआर को भी 15 अप्रैल से बना कर सरकार को भेजा जायेगा. बुधवार को स्थायी समिति की बैठक में कई निर्णय लिये गये और 2016-17 के संभावित आय-व्यय वाले बजट पर भी चर्चा हुई.

बैठक में नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह ने कहा कि सरकार से निर्देश आया है कि निगम क्षेत्र के 18 जगहों पर शराब की दुकान खोलने के लिए जगह देखी जाये. उन्होंने कहा कि अप्रैल में सरकार की नयी नीति के तहत खुलने वाली शराब की दुकान के लिए निगम को भी जगह देखकर भेजना है. बैठक में 15 फरवरी में होने वाली सामान्य बोर्ड की बैठक में बजट पर विशेष चर्चा की जायेगी.

बैठक में कहा गया कि वार्ड एक के वृद्धा आश्रम में खुले पीएससी के होने वाले आय से वृद्धा आश्रम का मेंटेनेंस किया जायेगा. बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रत्येक वार्ड में टैक्स कलेक्शन सेंटर खोला जायेगा, जिसमें पार्षद भी उपस्थित रहेंगे. निगम क्षेत्र में दो बड़े टैक्स कलेक्शन सेंटर खोला जायेगा, जहां कार्यालय, शौचालय, बैठने की व्यवस्था की जायेगी.
बैठक में निर्णय लिया गया कि सफाई को चार जोन में बांटा जायेगा. बैठक में एलइडी लाइट,पार्किंग के लिए सात जगह पार्किंग जोन, अमृत मिशन के लिए मिले एक करोड़ रुपये से लाजपत पार्क का सौंर्दीकरण किया जायेगा. बैठक में मेयर दीपक भुवानियां, डिप्टी मेयर डाॅ प्रीति शेखर,नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह, स्थायी समिति के सदस्य संतोष कुमार,संजय कुमार सिन्हा, काकुली बनर्जी, रंजन सिंह, अबरार हुसैन सहित निगम के कई पार्षद उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version