17.56 करोड़ से सुलतानगंज व शाहकुंड में बनेंगी सड़कें
सुलतानगंज : मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क सड़क योजना के तहत सुलतानगंज के विधायक सुबोध राय द्वारा अनुशंसित सुलतानगंज विधानसभा क्षेत्र की 19 सड़कों का चयन किया गया है. इनका डीपीआर तैयार करने के लिए सर्वे का काम शुरू हो गया है. विधायक श्री राय ने बताया कि विभाग द्वारा स्वीकृति मिलते ही कार्य शुरू हो जायेगा. […]
सुलतानगंज : मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क सड़क योजना के तहत सुलतानगंज के विधायक सुबोध राय द्वारा अनुशंसित सुलतानगंज विधानसभा क्षेत्र की 19 सड़कों का चयन किया गया है. इनका डीपीआर तैयार करने के लिए सर्वे का काम शुरू हो गया है. विधायक श्री राय ने बताया कि विभाग द्वारा स्वीकृति मिलते ही कार्य शुरू हो जायेगा.
जदयू नेता संजीव कुमार ने बताया कि कटहरा में पीएमजीएसवाइ सड़क जयहिंद पासवान के घर से उधाडीह तक, प्रधानमंत्री पथ तरैटा से एनएच 80 खेरैहिया उवि व मवि के बीच से मंडल टोला तक, साहू टोला रघुचक अबजूगंज कुमैठा पथ से पंडित टोला तक, खेरैहिया पश्चिम गुमटी से बसंतपुर टोला और अन्य लिंक रोड, एनएच 80 ई चिचरौन से ई चिचरौन ग्रामीण पथ, मिरहट्टी बजरंगबली से तांती टोला तक, करहरिया कमलेश्वरी भगत घर से विनोद सिंह घर तक, प्रधानमंत्री सड़क उधाडीह से राजपूत टोला तक, शाहकुंड में जगरिया रोड से शहजादपुर भाया केसोपुर, पचरूखी से गौरा,
शाहकुंड-सजौर पथ से जगरनाथपुर, बनारसी शर्मा कॉलेज मोड़ से पहाड़ टोला महादलित मोहल्ला तक, रतनगंज रबीचक से लखानी पोखर तक, गौरा वासुदेवपुर पथ से प्रा वि दिवाकर तित्ता तक, बेलथू रोड से मंझौ तक, आरइओ रोड से रामपुरडीह तक, पीएमजीएसवाइ पथ से उवि हाजीपुर तक, पंचायत भवन सरौनी से यादव टोला, शर्मा टोला तक कुल लंबाई लगभग 22.70 किमी. अनुशंसित सड़कों का डीपीआर के लिए सर्वे कार्य किया जा रहा है. अनुमानित लागत लगभग 17.56 करोड़ बताया गया है.