मवि मदहतपुर की पांच छात्राएं बीमार
नवगछिया : प्रखंड के मध्य विद्यालय मदहतपुर में बुधवार को कृमि मुक्त दिवस पर अलवेंडाजोल की दवा खिलाने के बाद पांच छात्रा बीमार हो गयीं. बीमार बच्चियां चौथी व पांचवीं कक्षा की छात्रा हैं. उनका इलाज नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में चल रहा है. बीमार छात्रा मदहतपुर के धनंजय सिंह की पुत्री छोटी कुमारी, विजय सिंह […]
नवगछिया : प्रखंड के मध्य विद्यालय मदहतपुर में बुधवार को कृमि मुक्त दिवस पर अलवेंडाजोल की दवा खिलाने के बाद पांच छात्रा बीमार हो गयीं. बीमार बच्चियां चौथी व पांचवीं कक्षा की छात्रा हैं.
उनका इलाज नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में चल रहा है. बीमार छात्रा मदहतपुर के धनंजय सिंह की पुत्री छोटी कुमारी, विजय सिंह की पुत्री प्रीति कुमारी, चंद्रशेखर सिंह की पुत्री क्रांति कुमार, निभास सिंह की पुत्री रेणु कुमार व उमेश सिंह की पुत्री हैं. जानकारी के अनुसार कृमि की दवा खिलाने के एक घंटे बाद छात्राओं को चक्कर आने लगा और पेट में दर्द हाने लगा. विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक चितरंज कुमार सिंह ने सभी उन्हें नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेजा.