सड़क हादसे में मारे वीरेंद्र के परिजनों से मिले विधायक
नवगछिया : पिछले दिनों सड़क हादसे में मारे गये वीरेंद्र यादव के परिजनों से मिलने गुरुवार को देर शाम गोपालपुर के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल पहुंचे. श्री मंडल ने कहा कि विरेंद्र के चले जाने के बाद उसके परिवार पर विपत्तियों का पहाड़ टूट गया है. लेकिन इस घड़ी में वे उसके […]
नवगछिया : पिछले दिनों सड़क हादसे में मारे गये वीरेंद्र यादव के परिजनों से मिलने गुरुवार को देर शाम गोपालपुर के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल पहुंचे. श्री मंडल ने कहा कि विरेंद्र के चले जाने के बाद उसके परिवार पर विपत्तियों का पहाड़ टूट गया है. लेकिन इस घड़ी में वे उसके परिजनों के साथ हैं. विधायक ने हादसे में जिम्मेदार लोगों से मुआवजे के सिलसिले में बातचीत भी की. दूसरी तरफ विधायक ने कहा कि प्रशासनिक स्तर से सरकार व संबंधित विभाग को चिट्ठी भेज दी गयी है. जहां तक होगा विरेंद्र के परिजनों की मदद की जायेगी.
विरेंद्र के परिजनों की हर संभव मदद की जायेगी. विधायक ने विरेंद्र के परिवार के हर एक सदस्य से मिले और सांत्वना भी दी. विधायक ने उक्त हादसे में घायल हुए लोगों के बारे में भी ग्रामीणों से जानकारी ली. मालूम हो कि पिछले दिनों नवगछिया प्रखंड मुख्यालय के समीप नमक लदे ट्रेक्टर के पलट जाने से ट्रक पर सवार 21 मजदूरों में से एक विरेंद्र यादव की मौके पर ही मौत हो गयी थी. जबकि इस घटना में सात मजदूर गंभीर रुप से घायल हो गये थे. सबों का इलाज चल रहा है. मौके पर युवा जदयू के जिलाध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार भारती, राजद नेता रजेंद्र यादव, कुणाल कुमार, भीखो यादव,अभिषेक आदि थे.