20 करोड़ के अनुमानित बजट का प्रस्ताव

नवगछिया नगर पंचायत की बैठक नवगछिया : नवगछिया नगर पंचायत में बुधवार को नगर अध्यक्ष इंदिरा देवी की अध्यक्षता में पार्षदों की बैठक हुई. इसमें सर्वसम्मति से नगर क्षेत्र के विकास कार्य को लेकर नौ करोड़ 19 लाख 83 हजार के अनुमानित बजट का प्रस्ताव लिया गया. बैठक में नवगछिया के कार्यपालक पदाधिकारी रामविलास दास, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2016 6:39 AM

नवगछिया नगर पंचायत की बैठक

नवगछिया : नवगछिया नगर पंचायत में बुधवार को नगर अध्यक्ष इंदिरा देवी की अध्यक्षता में पार्षदों की बैठक हुई. इसमें सर्वसम्मति से नगर क्षेत्र के विकास कार्य को लेकर नौ करोड़ 19 लाख 83 हजार के अनुमानित बजट का प्रस्ताव लिया गया. बैठक में नवगछिया के कार्यपालक पदाधिकारी रामविलास दास, उपाध्यक्ष अरुण कुमार यादव, वीरेंद्र सिंह, राधा चिरानियां, विनोद मंडल, ज्ञानशक सिंह, सितारा खातून, तारा देवी, राखी भगत, हेमलता देवी, इकराम सोनी सहित सभी सहित सभी वार्ड पार्षद मौके पर मौजूद थे.
मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2016-17 में टेंपो स्टैंड, सड़क, नाला, स्ट्रीट लाइ का प्रस्ताव लिया गया है. उपाध्यक्ष अरुण कुमार यादव ने बताया कि नवगछिया नगर पंचायत के सभी 23 वार्डों में 20-20 शौचालय का निर्माण भी कराया जायेगा.
इसको लेकर आवेदन जमा लिया जा रहा है. बैठक में शहीद लांस नायक हनुमनथप्पा को श्रद्धांजलि भी दी गयी.

Next Article

Exit mobile version