जांच. सिटी एसपी और सिटी डीएसपी ने जिला प्रबंधक व अन्य स्टाफ से की पूछताछ
जांच के लिए खाद्य निगम पहुंची पुलिस अनाज की कालाबाजारी मामले में पुलिस सख्त लगभग तीन घंटे तक अधिकारियों ने कागजात खंगाले, साथ में थे जीरोमाइल थाना प्रभारी महत्वपूर्ण कागजातों की फोटो कॉपी लेकर गयी पुलिस की जांच टीम भागलपुर : अनाज की कालाबाजारी की जांच के लिए बनायी गयी पुलिस की टीम गुरुवार को […]
जांच के लिए खाद्य निगम पहुंची पुलिस
अनाज की कालाबाजारी मामले में पुलिस सख्त
लगभग तीन घंटे तक अधिकारियों ने कागजात खंगाले, साथ में थे जीरोमाइल थाना प्रभारी
महत्वपूर्ण कागजातों की फोटो कॉपी लेकर गयी पुलिस की जांच टीम
भागलपुर : अनाज की कालाबाजारी की जांच के लिए बनायी गयी पुलिस की टीम गुरुवार को महात्मा गांधी पथ स्थित राज्य खाद्य निगम के कार्यालय पहुंची. सिटी एसपी अवकाश कुमार के नेतृत्व में सिटी डीएसपी शहरयार अख्तर और जीरोमाइल थाना प्रभारी राघवेंद्र कुमार एसएफसी कार्यालय पहुंचे.
लगभग तीन घंटे तक कागजातों को खंगालने के बाद जांच टीम ने वाहनों में जीपीएस (ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम) नहीं लगे होने पर सवाल उठाये, जिसका संतोषजनक जवाब एसएफसी के अधिकारी नहीं दे पाये. जांच टीम ने राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबंधक अनिल कुमार, ऑथोराइज्ड एजेंट उफरोज, कार्यालय के आइटी मैनेजर और ऑडिट की टीम से पूछताछ की. जांच टीम कई महत्वपूर्ण कागजात की फोटो कॉपी करा साथ ले गयी.
बिना जीपीएस के ढुलाई हो सकती है क्या, हो रही जांच. सिटी एसपी अवकाश कुमार ने बताया कि अनाज की ढुलाई करने वाले वाहनों में जीपीएस के नहीं होने पर सवाल उठा, तो एसएफसी के डीएम ने कहा कि बिना जीपीएस के भी अनाज की ढुलाई करने का प्रावधान है. हालांकि इस प्रावधान के बारे में कहां लिखा है इसकी जानकारी डीएम नहीं दे पाये. जीपीएस नहीं होने से करोड़ों के अनाज कहां पहुंचाये जा रहे, वाहन किस तरफ और कहां जा रहे इसकी जानकारी नहीं मिल पाती.
यही वजह है कि वाहनों में जीपीएस का नहीं होना सवाल उठाता है, जबकि नियम के तहत ट्रांसपोर्टिंग एजेंसी के लिए वाहनों में जीपीएस लगाना जरूरी है.
पटना से बड़े अधिकारी को बुलाया जायेगा. अनाज की कालाबाजारी मामले में राज्य खाद्य निगम के बड़े अधिकारी को पटना से बुलाया जा सकता है. सिटी एसपी ने कहा कि कालाबाजारी बड़े पैमाने पर सामने आयी है, इसलिए इसमें बड़े अधिकारियों से पूछताछ जरूरी है. इस मामले में आगे भी पूछताछ जारी रहने की बात सिटी एसपी ने कही.