टीएमबीयू: चतुर्थवर्गीय कर्मचारी चार दिनों से थे हड़ताल पर, वीसी के आश्वासन पर टूटी हड़ताल

भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों की हड़ताल चौथे दिन शुक्रवार को भी जारी रही. लेकिन दोपहर बाद कुलपति प्रो रमा शंकर दुबे से वार्ता होने के बाद कर्मचारी काम पर लौट गये. कर्मचारियों की हड़ताल के कारण विवि के प्रशासनिक भवन कार्यालय, केंद्रीय पुस्तकालय, सभी पीजी विभाग आदि का कामकाज प्रभावित हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2016 8:34 AM
भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों की हड़ताल चौथे दिन शुक्रवार को भी जारी रही. लेकिन दोपहर बाद कुलपति प्रो रमा शंकर दुबे से वार्ता होने के बाद कर्मचारी काम पर लौट गये. कर्मचारियों की हड़ताल के कारण विवि के प्रशासनिक भवन कार्यालय, केंद्रीय पुस्तकालय, सभी पीजी विभाग आदि का कामकाज प्रभावित हो रहा था. हालांकि तृतीय वर्गीय कर्मचारी अपनी ड्यूटी कर रहे थे, लेकिन चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों के ड्यूटी पर नहीं रहने से बमुश्किल काम हो पा रहा था. इससे छात्रों की समस्या भी बढ़ गयी थी. स्थिति यह थी कि दरबान तक ड्यूटी पर दिखाई नहीं दे रहे थे.
ऐसे बनी बात: कुलपति ने कर्मचारियों के शिष्टमंडल से वार्ता की. संघ के सचिव बलराम सिंह ने बताया कि प्रत्येक कर्मचारियों को 15 हजार रुपये मिलने का भरोसा मिला है. वेतन भुगतान होने के दौरान अग्रिम 15 हजार रुपये काट लिया जायेगा. श्री सिंह ने बताया कि संघ की मांग एसीपी देने की भी थी. इस पर कुलपति ने एसीपी के सभी लाभुक कर्मचारी के वेतन का सत्यापन दो दिनों के अंदर करने का निर्देश दिया है. सत्यापित वेतन का प्रावधान इस बार के बजट में किया जायेगा. विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन के सामने चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों ने अपनी मांगों के समर्थन में शुक्रवार सुबह भी धरना दिया था. इन्हें पिछले तीन माह से वेतन नहीं मिला है.

Next Article

Exit mobile version