सामाजिक संगठनों ने की सरस्वती पूजा

भागलपुर : शहर के विभिन्न स्थानों आदमपुर, कंपनीबाग, सच्चिदानंद नगर, परबत्ती, लहरी टोला, रामसर, सराय, छोटी खंजरपुर, साहेबगंज, वारसलीगंज, सिकंदरपुर, पटेल नगर, जीतू कोरी लेन में विभिन्न सामाजिक संगठनों की ओर से सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया. इस दौरान सांस्कृतिक आयोजन, कहीं भजन संध्या, तो कहीं मेला का आयोजन किया गया. सीएमएस स्कूल, आदमपुर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2016 6:40 AM

भागलपुर : शहर के विभिन्न स्थानों आदमपुर, कंपनीबाग, सच्चिदानंद नगर, परबत्ती, लहरी टोला, रामसर, सराय, छोटी खंजरपुर, साहेबगंज, वारसलीगंज, सिकंदरपुर, पटेल नगर, जीतू कोरी लेन में विभिन्न सामाजिक संगठनों की ओर से सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया. इस दौरान सांस्कृतिक आयोजन, कहीं भजन संध्या, तो कहीं मेला का आयोजन किया गया. सीएमएस स्कूल, आदमपुर के सामने आजाद नगर क्लब की ओर से मां सरस्वती की पूजा सादगीपूर्ण तरीके से की गयी. पूजन कार्य में मनीष कुमार, जीतू, धीरज, अमृत गुप्ता, केशव का योगदान रहा.

स्वर्णकार क्लब, वारसलीगंज की ओर से शनिवार को धूमधाम से सरस्वती पूजा हुई. यहां के पूजा पंडाल की सजावट देखते ही बन रही थी. सामाजिक कार्यकर्ता अंकित कुमार ने बताया यहां पर 46 वर्षों से यहां लगातार पूजा हो रही है. शाम को महिलाओं द्वारा भजन-कीर्तन हुआ. आयोजन में आकाश, अंकित कुमार आदि का योगदान रहा. आदमपुर चौक पर आदमपुर पूजा समिति की ओर से पार्षद गुड्डू दुबे के संचालन में पूजन हुआ. घूरनपीर चौक के समीप ज्ञानदीप हाइटेक गर्ल्स हॉस्टल में पूर्व मेयर डॉ वीणा यादव के संचालन में पूजा-अर्चना हुई.

Next Article

Exit mobile version