पंचायत सचिवों पर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई शुरू
भागलपुर : नियोजित पंचायत शिक्षकों के कागजात शिक्षा विभाग स्थापना शाखा को उपलब्ध नहीं कराने पर शिक्षा विभाग ने गोराडीह के सात पंचायत सचिवों पर मुकदमा दर्ज करने के लिए लोदीपुर व गोराडीह थाना में लिखित आवेदन दिया है. इनमें उस्तू, पिथना, माछीपुर अगरपुर, तरछा, नदयामा, सोनूडीह सतजोड़ी के पंचायत सचिव शामिल हैं. पंचायत सचिव […]
भागलपुर : नियोजित पंचायत शिक्षकों के कागजात शिक्षा विभाग स्थापना शाखा को उपलब्ध नहीं कराने पर शिक्षा विभाग ने गोराडीह के सात पंचायत सचिवों पर मुकदमा दर्ज करने के लिए लोदीपुर व गोराडीह थाना में लिखित आवेदन दिया है. इनमें उस्तू, पिथना, माछीपुर अगरपुर, तरछा, नदयामा, सोनूडीह सतजोड़ी के पंचायत सचिव शामिल हैं. पंचायत सचिव की लापरवाही के कारण 170 पंचायतों के लगभग 1262 नियोजित शिक्षकों के कागजात की जांच नहीं हो पायी है. जिले की 242 पंचायतों में मात्र 72 पंचायत सचिवों ने ही विभाग को शिक्षकों की जानकारी उपलब्ध करायी है.
नौ प्रखंडों के नियोजित शिक्षकों की सूची तैयार है, जो जल्द ही निगरानी टीम को भेजी जायेगी. मुख्यालय के निर्देशानुसार 10 फरवरी तक सभी पंचायत सचिवों को नियोजित शिक्षक से जुड़ी जानकारी विभाग को उपलब्ध करानी थी. प्राप्त रिपोर्ट को 15 फरवरी तक विजिलेंस टीम को भेजनी थी.