स्वस्ति ने राम व रावण दोनों का किरदार निभाया
भागलपुर : स्वस्ति नित्या ने शनिवार को कार्तिकेय मालवीय के साथ रामायण के मशहूर प्रसंग जटायू वध की प्रस्तुति की. स्वस्ति ने इसमें राम व रावण दोनों का किरदार निभाया. स्वस्ति ने अपने अभिनय से जज को भावुक कर दिया. साजिद खान, सोनाली बेंद्रे व विवेक ओबराय ने स्वस्ति के तारीफों के पुल बांध दिये […]
भागलपुर : स्वस्ति नित्या ने शनिवार को कार्तिकेय मालवीय के साथ रामायण के मशहूर प्रसंग जटायू वध की प्रस्तुति की. स्वस्ति ने इसमें राम व रावण दोनों का किरदार निभाया. स्वस्ति ने अपने अभिनय से जज को भावुक कर दिया. साजिद खान, सोनाली बेंद्रे व विवेक ओबराय ने स्वस्ति के तारीफों के पुल बांध दिये और कहा कि राम व रावण दाेनों का किरदार निभा पाना एकदम मुश्किल था. क्योंकि दोनों एक-दूसरे से पूरी तरह विपरीत हैं. स्वस्ति को अब तक छह स्टैंडिंग ओवियेशन एवं चार बार परफॉर्मर ऑफ द डे का अवार्ड मिल चुका है, जो इस शो का अब तक का रिकॉर्ड है. स्वस्ति ने लगातार छह में चार बार टॉप पांच में रह कर अपनी जगह सेमीफाइनल में सुरक्षित कर ली.