नाला बना भी तो आधा-अधूरा ही

सड़क निर्माण कार्य में भी अनियमितता कई जगह पर तो नाला बना, लेकिन वह भी जमीन से ऊंचा भागलपुर : नगर निगम की ओर शहर के वार्डों में नाला और सड़क का निर्माण तो कराया जा रहा है, लेकिन इसमें मानकों का पालन नहीं किया जा रहा है. निगम की योजना से बनी कुछ सड़कें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2016 6:45 AM

सड़क निर्माण कार्य में भी अनियमितता

कई जगह पर तो नाला बना, लेकिन वह भी जमीन से ऊंचा
भागलपुर : नगर निगम की ओर शहर के वार्डों में नाला और सड़क का निर्माण तो कराया जा रहा है, लेकिन इसमें मानकों का पालन नहीं किया जा रहा है. निगम की योजना से बनी कुछ सड़कें चार-पांच महीने में उखड़ने लगी हैं. नालियों की भी यही स्थिति है. कई वार्ड में नाला का निर्माण तो हुआ लेकिन नाला को जमीन से इतना ऊंचा बना दिया गया कि गंदे पानी की निकासी के बदले जलजमाव की स्थिति बन गयी है. दो से पांच महीना पूर्व निर्मित चुनिहारी टोला, स्टेशन चौक से नया बजार और डिक्सन मोड़ के पास की नयी सड़क से छर्री निकलनी लगी है.
वहीं वार्ड 49 के छटपटी पोखर में नाला का निर्माण जमीन से बहुत ऊपर कर दिया गया है. स्थिति यह है कि अब घर और बारिश का पानी नाला में नहीं जा रहा. पार्षद दीपक कुमार साह की शिकायत पर नगर आयुक्त ने नाला की जांच करायी थी. लेकिन अभी भी स्थिति जस की तस है. यही हाल भीखनपुर और मुंदीचक के बीच बने नाला की है. नाला तो बना लेकिन कई जगह उसे छोड़ दिया गया है. सड़क के दोनों तरफ बने नाला की स्थिति यह है कि एक तरह नाला की चौड़ाई सही है तो दूसरी ओर का नाला की चौड़ाई कम हो गयी है. वहीं बरारी ड्योढ़ी रोड में नाला तो बना, लेकिन उसे बराबर नहीं किया गया. इस कारण नाला के एक तरफ पानी का बहाव नहीं हो रहा है.

Next Article

Exit mobile version