डीटीओ बन वसूली करनेवाला गिरफ्तार

बन्नी और जाकिर के साथ मिल फर्जी डीटीओ बन ट्रकों और ट्रैक्टर से करता था वसूली पांच फरवरी को मशाकचक में लूट और छह फरवरी को सैंडिस के पास लूट की कोशिश में शामिल गौरव पांडेय इशाकचक का है रहनेवाला भागलपुर : पांच फरवरी को आदमपुर थाना क्षेत्र के मशाकचक में रेलवे स्टाफ से 15 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2016 6:49 AM

बन्नी और जाकिर के साथ मिल फर्जी डीटीओ बन ट्रकों और ट्रैक्टर से करता था वसूली

पांच फरवरी को मशाकचक में लूट और छह फरवरी को सैंडिस के पास लूट की कोशिश में शामिल
गौरव पांडेय इशाकचक का है रहनेवाला
भागलपुर : पांच फरवरी को आदमपुर थाना क्षेत्र के मशाकचक में रेलवे स्टाफ से 15 हजार रुपये और मोबाइल लूटने और छह फरवरी को तिलकामांझी थाना क्षेत्र के सैंडिस कंपाउंड के पास धनबाद के एक व्यक्ति से लूट की कोशिश करने वाले गिरोह में शामिल भोलानाथ पुल इशाकचक के रहने वाले गौरव पाण्डेय को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया. इन दाेनों लूट की घटनाओं में गौरव के साथ बन्नी खान एवं जाकिर भी शामिल था.
गौरव के साथ दो अन्य पिंटू पासवान और भभुआ तिवारी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया था, जिसे पूछताछ के बाद संलिप्तता नहीं पाये जाने पर छोड़ दिया गया. 12 फरवरी की रात तिलकामांझी थाना प्रभारी रोहित सिंह और एएसआइ राजेंद्र मंडल ने गश्ती के दौरान गौरव को संदिग्ध अवस्था में लोडेड पिस्तौल के साथ पकड़ा था. सिटी एसपी अवकाश कुमार ने शनिवार को अपने कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पूरी जानकारी दी.
एसडीएम की गाड़ी देख भाग गया था. छह फरवरी को धनबाद के एक व्यक्ति को लूटने की कोशिश कर रहे अपराधियों का एसडीएम ने पीछा किया था पर वे भागने में सफल रहे थे. एसडीएम की गाड़ी को देख गौरव, बन्नी और जाकिर सैंडिस कंपाउंड में कूद कर भाग गया था. भागते हुए अपराधी अपना पिस्तौल छोड़ गये थे.
डीटीओ बन वसूलता था पैसे, नहीं देने पर दिखाता था पिस्तौल. सिटी एसपी अवकाश कुमार ने बताया कि गौरव, बन्नी खान और जाकिर फर्जी डीटीओ बनकर ईदगाह एवं तहबलपुर में ट्रकों और ट्रैक्टर से पैसे वसूलता था. जो भी ट्रक या ट्रैक्टर ड्राइवर पैसे देने से इंकार करता उसे पिस्तौल दिखा कर वे डराते धमकाते थे. इसके अलावा बन्नी खान गिरोह में शामिल अपराधियों ने कई छिनतई और वी-2 और मिनी मार्केट के पास मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है.
बन्नी खान पर सीसीए लगाने का प्रस्ताव भेजा जायेगा. लूट, छिनतई, चोरी की घटनाओं में शामिल और आर्म्स एक्ट के आरोपी बन्नी खान पर सीसीए लगाने का प्रस्ताव पुलिस द्वारा भेजा जायेगा. सिटी एसपी अवकाश कुमार ने शनिवार को प्रे स कांफ्रेंस के दौरान यह जानकारी दी.

Next Article

Exit mobile version