वेलेंटाइन्स डे पर प्रेमी को भेजा गया जेल
भागलपुर : वेलेंटाइन डे पर जहां लड़का और लड़की एक दूसरे को अपने प्यार का इजहार करते हैं वहीं गलत नीयत रखने वाला एक प्रेमी इस खास दिन पर जेल भेज दिया गया. अकबरनगर थाना क्षेत्र के भवनाथपुर के रहने वाले विवेक को पुलिस ने जीराेमाइल की रहने वाली लड़की को शादी का झांसा देकर […]
भागलपुर : वेलेंटाइन डे पर जहां लड़का और लड़की एक दूसरे को अपने प्यार का इजहार करते हैं वहीं गलत नीयत रखने वाला एक प्रेमी इस खास दिन पर जेल भेज दिया गया. अकबरनगर थाना क्षेत्र के भवनाथपुर के रहने वाले विवेक को पुलिस ने जीराेमाइल की रहने वाली लड़की को शादी का झांसा देकर साथ लेकर भागने के आरोप में रविवार को जेल भेज दिया गया.
अहमदाबाद ले भागा था लड़की को साथ लेकर. सात जनवरी को जीरोमाइल थाना क्षेत्र के ज्योति विहार कॉलोनी की लड़की के लापता होने की रिपोर्ट जीरोमाइल थाना में दर्ज करायी गयी थी. पता चला कि अकबरनगर का रहने वाला विवेक लड़की को साथ लेकर अहमदाबाद भाग गया था. दोनों के मोबाइल लोकेशन से उनका पता चला और जीराेमाइल थाना की पुलिस गुजरात गयी. वहां से लड़की को बरामद किया गया और लड़के को पकड़ कर यहां लाया गया.