मोबाइल छीन भागने वाले को पुलिस ने पकड़ा

भागलपुर : आदमपुर थाना क्षेत्र के शंकर टॉकिज विषहरी स्थान के पास तातारपुर थाना क्षेत्र के विक्रमशिला कॉलोनी के रिक्की कुमार सिंह के हाथ से उसका मोबाइल लेकर भागने वाले गुलो महतो को पुलिस ने पकड़ लिया. रिक्की ने बताया कि वह विषहरी स्थान से गुजर रहा था. शंकर टॉकिज गली के गुलो महतो और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2016 6:45 AM

भागलपुर : आदमपुर थाना क्षेत्र के शंकर टॉकिज विषहरी स्थान के पास तातारपुर थाना क्षेत्र के विक्रमशिला कॉलोनी के रिक्की कुमार सिंह के हाथ से उसका मोबाइल लेकर भागने वाले गुलो महतो को पुलिस ने पकड़ लिया. रिक्की ने बताया कि वह विषहरी स्थान से गुजर रहा था. शंकर टॉकिज गली के गुलो महतो और प्रमोद अपने साथियों के साथ शराब पी रहा था.

गुलो ने रिक्की के हाथ से मोबाइल छीना और वहां से भाग गया. रिक्की ने आदमपुर थाना प्रभारी शत्रुघ्न कुमार को मामले की जानकारी दी. पुलिस तुरंत वहां पहंची और गुलो और प्रमोद को पकड़ उसके पास से रिक्की का मोबाइल बरामद कर लिया. प्रमोद ने बताया कि गुलो ने रिक्की से मोबाइल छीन कर उसे रखने के लिए दे दिया था.

Next Article

Exit mobile version