प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर पंचायत सचिवों में हड़कंप
Advertisement
तीन पंचायत सचिवों पर प्राथमिकी दर्ज
प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर पंचायत सचिवों में हड़कंप 170 पंचायत के सचिवों पर भी कार्रवाई करने के लिए कागजात तैयार भागलपुर : पंचायत सचिवों द्वारा नियोजित पंचायत शिक्षकों के कागजात शिक्षा विभाग स्थापना शाखा को उपलब्ध नहीं कराये जाने को लेकर लोदीपुर थाना में उस्तु पंचायत, माछीपुर अगरपुर पंचायत व तरक्षा पंचायत सचिवों पर […]
170 पंचायत के सचिवों पर भी कार्रवाई करने के लिए कागजात तैयार
भागलपुर : पंचायत सचिवों द्वारा नियोजित पंचायत शिक्षकों के कागजात शिक्षा विभाग स्थापना शाखा को उपलब्ध नहीं कराये जाने को लेकर लोदीपुर थाना में उस्तु पंचायत, माछीपुर अगरपुर पंचायत व तरक्षा पंचायत सचिवों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. विभाग द्वारा पंचायत सचिवों पर प्राथमिकी दर्ज कराये जाने को लेकर हड़कंप मचा हुआ है.
कार्यक्रम पदाधिकारी जनार्दन विश्वास ने बताया कि तीन पंचायत के सचिव पर लोदीपुर व गोराडीह थाना में केस दर्ज कराया गया है. बाकी 170 पंचायत के सचिवों पर भी कार्रवाई करने के लिए कागजात तैयार किये जा रहे हैं. रविवार को घोघा पंचायत व जमनी पंचायत से नियोजित शिक्षकों का फोल्डर जमा किया गया है. उन्होंने बताया कि विभाग को 15 फरवरी से पहले पंचायतों से प्राप्त शिक्षकों का फोल्डर निगरानी टीम को सौंपा जायेगा. बाकी पंचायत सचिवाें पर केस दर्ज कराया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement