जीरोमाइल में एक्सीडेंट युवक गंभीर

बरारी थाना क्षेत्र में हुआ एक्सीडेंट बोलेरो ने बाइक में मारी टक्कर युवक गंभीर, बेहतर इलाज के लिए परिजन ले गये निजी क्लिनिक भागलपुर : बरारी थाना क्षेत्र में विक्रमशिला पुल से पहले एक्सीडेंट में पूर्णिया के टीकापट्टी थाना के हरनाहा गांव निवासी अनुज कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. बोलेरो ने अनुज की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2016 6:47 AM

बरारी थाना क्षेत्र में हुआ एक्सीडेंट बोलेरो ने बाइक में मारी टक्कर

युवक गंभीर, बेहतर इलाज के लिए परिजन ले गये निजी क्लिनिक
भागलपुर : बरारी थाना क्षेत्र में विक्रमशिला पुल से पहले एक्सीडेंट में पूर्णिया के टीकापट्टी थाना के हरनाहा गांव निवासी अनुज कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. बोलेरो ने अनुज की बाइक में ठोकर मार दी जिससे वह गिर गया और उसके सिर और शरीर के अन्य भाग में गंभीर चोट आयी. बरारी पुलिस ने बोलेरो को जब्त कर लिया है जबकि ड्राइवर भागने में सफल रहा. घटना शनिवार रात की है. अनुज को इलाज के लिए मायागंज लाया गया. रविवार को बेहतर इलाज के लिए अनुज के परिजन उसे निजी क्लिनिक में ले गये.
एसएम कॉलेज की छात्रा को बाइक ने मारी ठोकर, घायल. रविवार को एसएम कॉलेज रोड में बाइक सवार लफंगों ने एसएम कॉलेज की पार्ट थर्ड इंगलिश ऑनर्स की छात्रा अंजली को ठाेकर मार दी. बाइक की ठोकर से अंजली वहीं गिर गयी. उसके सिर और हाथ में चोट आयी. मां सरस्वती के मूर्ति विसर्जन के लिए जा रहे कुछ लड़कों को इसका पता चला तो वे अंजली को इलाज के लिए मायागंज स्थित जेएलएनएमसीएच ले गये. वहां इलाज कराने के बाद वह चली गयी.

Next Article

Exit mobile version