खुलासा. 12 फरवरी को भटक कर भागलपुर पहुंची नाबालिग लड़की बांका की

अपहरण कर हुआ था दुष्कर्म लड़की के परिजनों ने बाराहाट थाना में लड़की के अपहरण का केस दर्ज कराया है स्टेशन के यार्ड में मिली थी लड़की, महिला थाना लाने के बाद नाथनगर स्थित अनाथालय भेजा गया लड़की के परिजनों ने कहा, दबंगों ने लड़की का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म किया भागलपुर : 12 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2016 6:47 AM

अपहरण कर हुआ था दुष्कर्म

लड़की के परिजनों ने बाराहाट थाना में लड़की के अपहरण का केस दर्ज कराया है
स्टेशन के यार्ड में मिली थी लड़की, महिला थाना लाने के बाद नाथनगर स्थित अनाथालय भेजा गया
लड़की के परिजनों ने कहा, दबंगों ने लड़की का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म किया
भागलपुर : 12 फरवरी को स्टेशन के यार्ड के पास एक महिला को मिली नाबालिग लड़की पटना की नहीं, बल्कि बांका की रहनेवाली है. लड़की को उस महिला ने महिला थाना पहुंचाया था, जहां वह कुछ भी ठीक से नहीं बोल पा रही थी. लड़की के परिजनों का कहना है कि धोरैया के कुछ लोगों ने उसका अपहरण किया था. बाराहाट में लड़की के अपहरण का केस भी दर्ज कराया गया था. लड़की के परिजन नाथनगर स्थित अनाथालय पहुंचे, जहां उस लड़की को रखा गया है. सोमवार को काेर्ट में लड़की बयान होगा.
इन लोगों पर लगाया आरोप : लड़की के पिता ने बाराहाट थाना में उसके अपहरण का केस दर्ज कराया है, जिसमें फजल महमूद, मूर्तजा अंसारी, मजहर अंसारी, साजिद अंसारी और मुर्शीद अंसारी को नामजद किया गया. रिपोर्ट में लिखा है कि ये सभी पांच व्यक्ति एक कार से उसके घर के आस-पास देखे गये थे. लड़की के भाई ने बताया कि वे अपने परिजनों के साथ धोरैया के श्रृंगारपुर में रहते थे.
25 दिसंबर की रात उसके घर फजल महमूद, मुर्तजा अंसारी और साजिद अंसारी घुस गये और उसके पिता से स्टांप पेपर पर अंगूठा लगवा लिया. उसके बाद उसकी जमीन अपने नाम कर परिवार सहित वहां से भागने पर मजबूर कर दिया. उसके बाद से वे लोग बाराहाट में किराये के मकान में रहते हैं.

Next Article

Exit mobile version