भागलपुर में खोजी जा रही श्रीलंका के सांसद की संपत्ति
भागलपुर : श्रीलंका के सांसद हेवा कोपरेज मेरवीन सिल्वा की संपत्ति भागलपुर में खोजी जा रही है. इंटरपोल नयी दिल्ली ने पत्र लिख कर सांसद की संपत्ति का पता लगाने के लिए कहा है. उसके बाद पुलिस के वरीय अधिकारी ने भागलपुर के सभी थानाध्यक्षों को पत्र लिख कर सांसद के नाम की संपत्ति का […]
भागलपुर : श्रीलंका के सांसद हेवा कोपरेज मेरवीन सिल्वा की संपत्ति भागलपुर में खोजी जा रही है. इंटरपोल नयी दिल्ली ने पत्र लिख कर सांसद की संपत्ति का पता लगाने के लिए कहा है. उसके बाद पुलिस के वरीय अधिकारी ने भागलपुर के सभी थानाध्यक्षों को पत्र लिख कर सांसद के नाम की संपत्ति का पता लगाने को कहा है. सांसद हेवा कोपरेज मेरवीन सिल्वा पर श्रीलंका में भ्रष्टाचार व रिश्वत की जांच चल रही है.
भागलपुर में खोजी…
व्यापार या बैंक एकाउंट तो नहीं : सभी थानाध्यक्षों को अपने थाना क्षेत्रों में सांसद के नाम से किसी भी बैंक में एकाउंट हाेने, उनके नाम पर पंजीकृत व्यापार चलने या फिर कहीं जमीन या बिल्डिंग बनाने में उनका पैसा लगाये जाने का जल्दी पता कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है. अगर किसी बैंक में श्रीलंका के सांसद का एकाउंट है, तो उसमें कितने पैसे जमा हैं या फिर उनके नाम से कहीं व्यापार चल रहा है, तो किस चीज का व्यापार है और उसमें कितना निवेश किया गया है,
इसकी पूरी जानकारी मांगी गयी है.
इसकी भी है आशंका : पिछले कुछ मामलों में यह बात सामने आयी है कि बैंकों में फरजी पहचान पत्र और दूसरे कागजात पर बैंक एकाउंट खोले जा रहे हैं. लॉटरी के नाम पर ठगने वाले गिरोह ने यह बात स्वीकार की थी कि वे फरजी कागजात पर बैंक एकाउंट खोलते रहे हैं. ऐसे में यह भी आशंका है कि सांसद का एकाउंट किसी फरजी पता पर खोला गया हो, जिसमें उनका पैसा जमा हो. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. इस पर रिपोर्ट तैयार कर मुख्यालय भेजी जायेगी.
इन देशों में भी उनकी संपत्ति का लगाया जा रहा पता
श्रीलंका के सांसद हेवा कोपरेज मेरवीन सिल्वा की संपत्ति की जांच भारत के अलावा इंगलैंड, सिंगापुर, यूएई, दोहा, कतर, इजराईल, मालदीव और यूक्रेन जैसे देशों में चल रही है. श्रीलंका में सांसद के खिलाफ चल रही जांच में इन सभी देशों में उनके द्वारा संपत्ति अर्जित करने का आरोप लगा है.
इंटरपोल नयी दिल्ली का पत्र मिला है, जिसमें श्रीलंका के सांसद की संपत्ति का पता लगा कर उसकी रिपोर्ट मांगी गयी है. सभी डीएसपी को निर्देश दिया गया है कि वे थानाध्यक्षों से इसका पता लगाने के लिए कहें और इसकी रिपोर्ट मुझे भेजें.
विवेक कुमार, एसएसपी, भागलपुर