पैन इंडिया के खिलाफ खोला मोरचा

निगम परिसर में आज डिप्टी मेयर का अनशन कई पार्षद आये समर्थन में तो, कई ने किया इसका विरोध डिप्टी मेयर ने कहा, पैन इंडिया का पत्र देरी से मिला भागलपुर : पैन इंडिया के खिलाफ डिप्टी मेयर डाॅ प्रीति शेखर द्वारा मंगलवार को निगम परिसर में आमरण-अनशन करेंगी. अनशन का निगम के कुछ पार्षदों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2016 6:17 AM

निगम परिसर में आज डिप्टी मेयर का अनशन

कई पार्षद आये समर्थन में तो, कई ने किया इसका विरोध
डिप्टी मेयर ने कहा, पैन इंडिया का पत्र देरी से मिला
भागलपुर : पैन इंडिया के खिलाफ डिप्टी मेयर डाॅ प्रीति शेखर द्वारा मंगलवार को निगम परिसर में आमरण-अनशन करेंगी. अनशन का निगम के कुछ पार्षदों ने समर्थन भी किया तो कुछ ने इसका विरोध किया. बजट के बाद मेयर कार्यालय में पार्षदों ने इस बात पर बैठक की. इस बैठक में डिप्टी मेयर भी शामिल हुई. पार्षद संतोष कुमार, अमरकांत मंडल, मो नसीमउद्दीन ने कहा कि पहले धरना का कार्यक्रम किया जाये. इस पर डिप्टी मेयर ने कहा कि मेरा इरादा साफ है.
मैंने जो निर्णय किया उस पर अडिग हूं. वहीं डिप्टी मेयर का समर्थन पार्षद एकता मंच के संयोजक संजय कुमार सिन्हा ने किया और कहा कि पानी के मामले में हम सब पार्षद एक हैं. वहीं इस घटनाक्रम में रात आठ बजे एजेंसी द्वारा डिप्टी मेयर को लिखित पत्र भेजा मिला. डिप्टी मेयर ने कहा कि उन्हें एजेंसी का एक पत्र मिला है, जिसमें बातों की जानकारी दी गयी थी. लेकिन पत्र मुझे लेट से मिला है इसलिए आमरण अनशन जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि मंगलवार को पार्षदों के साथ एक आपात बैठक होगी और आगे का निर्णय भी लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version