अनियंत्रित जीवनशैली बीमारियों की जड़

भागलपुर: टीएनबी कॉलेज के जंतु विज्ञान विभाग में मंगलवार को मधुमेह नियंत्रण विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इसमें गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय हरिद्वार के योगाचार्य उमाकांत चौधरी ने कहा कि अनियंत्रित खान-पान, तनाव व गलत जीवनशैली ही मधुमेह व कई अन्य रोगों की जड़ है. इस पर नियंत्रण रखना चाहिए. मानव चेतना मिशन की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2013 10:42 AM

भागलपुर: टीएनबी कॉलेज के जंतु विज्ञान विभाग में मंगलवार को मधुमेह नियंत्रण विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इसमें गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय हरिद्वार के योगाचार्य उमाकांत चौधरी ने कहा कि अनियंत्रित खान-पान, तनाव व गलत जीवनशैली ही मधुमेह व कई अन्य रोगों की जड़ है.

इस पर नियंत्रण रखना चाहिए. मानव चेतना मिशन की ओर से आयोजित संगोष्ठी का उद्घाटन कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ गोपाल प्रसाद यादव ने किया. संचालन डॉ फारुक अली व धन्यवाद ज्ञापन डॉ एनके साह ने किया.

योगाचार्य ने कहा कि हमेशा जोश, उत्साह व उमंग के साथ कार्य करना चाहिए. शरीर, मन व आत्मा की शांति के लिए योग को अपनाना चाहिए. ओंकार जाप के महत्व को बताया. इस मौके पर डॉ डीएन चौधरी, एसएस मिश्र, विभाष चंद्र झा, डॉ सुधांशु शेखर, लालू प्रसाद यादव, चंदर यादव, केके मिश्र, यूके झा, डॉ उमेश कुमार पासवान, मनीष कुमार, सुधीर कुमार साह, रामप्रवेश दास, कुमार रवि, अनुपमा प्रियदर्शिनी आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version