होटल संचालक से लूट. जमीन जरमियाना कर जमा किये थे पैसे
भागलपुर : कचहरी स्थित होटल राय के संचालक मोहद्दीनगर मिरजान निवासी मनमथ कुमार राय से सोमवार की दोपहर बाइक सवार अपराधियों ने एसएम कॉलेज रोड पर साढ़े सात लाख रुपये लूट लिये. पीड़ित ने बताया कि उसने गुड़हट्टा चौक के निकट जरलाही वाली अपनी जमीन को कर्मचारी कपिलदेव महतो को पांच लाख में जरमियाना किया […]
भागलपुर : कचहरी स्थित होटल राय के संचालक मोहद्दीनगर मिरजान निवासी मनमथ कुमार राय से सोमवार की दोपहर बाइक सवार अपराधियों ने एसएम कॉलेज रोड पर साढ़े सात लाख रुपये लूट लिये. पीड़ित ने बताया कि उसने गुड़हट्टा चौक के निकट जरलाही वाली अपनी जमीन को कर्मचारी कपिलदेव महतो को पांच लाख में जरमियाना किया था. पांच लाख कपिलदेव से और दो लाख रुपये अन्य स्रोत से जमा किया था.
49 हजार रुपये सिटी ब्रांच से निकाला था और 10 हजार रुपये एसबीआइ मुख्य ब्रांच से. साढ़े सात लाख रुपये थैले में ले कर ग्रामीण बैंक में जमा करने जा रहे थे. तभी यह घटना हो गयी. वहीं होटल संचालक के साथ बाइक पर पैसे का थैला लेकर साथ चल रहे शाहकुंड के कोदंडा निवासी जयराम सिंह ने बताया कि मनमथ राय की 10 से 20 बीघा जमीन कोदंडा में है. इस कारण मनमथ से उनकी जान पहचान है.
घटना के समय वह पैसे का थैला दोनों के बीच ही रखे हुए थे. किसी को नहीं लगी घटना की भनक. मनाली एसएम कॉलेज रोड के बीच घटनास्थल के आसपास के दुकानदारों ने लूट की घटना से अनभिज्ञता जतायी. सड़क किनारे ठेला पर चाट बेचनेवाले नवल ठाकुर ने बताया कि वह सुबह से ही यहां पर छोला बेच रहा है, लेकिन इस घटना के बारे उसे कोई पता नहीं चला. न ही कोई शोर शराबा हुआ और न किसी को भागते देखे हैं. वहीं सड़क के पश्चिम सैलून चलानेवाले मुन्नी लाल ने घटनास्थल वाली जगह पर किसी तरह की घटना हाेने से इनकार किया. हमलोगों को पुलिस आने पर ही लूट होने की जानकारी मिली है.
थाना क्षेत्र को लेकर असमंजस में रही पुलिस. सिटी ब्रांच से मात्र 20-25 गज की दूरी पर लूटपाट में एरिया को लेकर पुलिस असमंजस में रही. घटना की सूचना पर सबसे पहले मनाली चौक के समीप तैनात तिलकामांझी पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन उसका एरिया नहीं होने पर उसने बरारी पुलिस को सूचित करने की बात कही. सूचना पाकर बरारी थानाध्यक्ष केके अकेला मौके पर पहुंचे, लेकिन वे इस एरिया को आदमपुर में पड़ने की बात कहते हुए वहां से निकल गये. इसी बीच सूचना पाकर सिटी डीएसपी भी मौके पर पहुंचे. सिटी डीएसपी के बुलावे पर बरारी थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे और स्वीकार किया कि यह एरिया उनके ही क्षेत्र में पड़ता है.
पुलिस से पहले पहुंचे वकील
घटनास्थल पर पीड़ित ने फोन कर अपने अधिवक्ता केशव झा व मुकेश मिश्रा को बुला लिया. केशव झा ने पुलिस के एरिया को लेकर कंफ्यूज होने की शिकायत सिटी डीएसपी से की.
मैनेजर के अलावा किसी को नहीं था पता
पीड़ित ने बताया कि पैसा जमा कराने की बात मैनेजर के अलावा किसी को पता नहीं थी. उसने मोबाइल से मैनेजर से जब डिमांड ड्राफ्ट बना कर लाने की बात बतायी, तो मैनेजर ने उसे कैश ही लेकर आने को कहा. यह सब मैनेजर के कैश लेकर बुलाने के कारण हुआ.