आज मुख्यमंत्री करेंगे वीसी, पुलिस अधिकारियों से होगा सवाल-जवाब

एनआइसी में सुबह 11 बजे से होगी वीसी अपराध के कई बिंदुओं पर होगी बात भागलपुर : जिले के थानों में अपराध के आंकड़े, उसके प्रकार और कारणों पर मुख्यमंत्री बुधवार को पुलिस अधिकारियों के साथ वीसी करेंगे. आइजी को पटना बुलाया गया है जबकि डीआइजी और एसपी यहां से वीसी में शामिल होंगे. सुबह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2016 6:16 AM

एनआइसी में सुबह 11 बजे से होगी वीसी

अपराध के कई बिंदुओं पर होगी बात
भागलपुर : जिले के थानों में अपराध के आंकड़े, उसके प्रकार और कारणों पर मुख्यमंत्री बुधवार को पुलिस अधिकारियों के साथ वीसी करेंगे. आइजी को पटना बुलाया गया है जबकि डीआइजी और एसपी यहां से वीसी में शामिल होंगे. सुबह ग्यारह बजे से एनआइसी में वीसी शुरु होगा. इसमें डीआइजी उपेंद्र कुमार सिन्हा के साथ ही एसएसपी विवेक कुमार और सिटी एसपी अवकाश कुमार शामिल होंगे.
इन बिंदुओं पर पूछेंगे जायेंगे सवाल, होगी चर्चा
कितनी घटनाओं में पुलिस द्वारा लाठीचार्ज, अश्रु गैस, फायरिंग का प्रयोग किया गया एवं पुलिस पब्लिक की झड़प में कितने पुलिस कर्मी और कितने आम लोग मारे गये या घायल हुए
लॉ एंड ऑर्डर से संबंधित घटनाओं में अगर सरकारी संपत्ति या निजी संपत्ति का नुकसान हुआ है तो ऐसी घटनाओं का आंकड़ा
थानावार, जिलवार विधि-व्यवस्था से संबंधित विभिन्न घटनाओं का कारण के आधार पर वर्गीकरण और जिले के मानचित्र पर उसके अंकण का ब्योरा प्रशासनिक
जिले के एसपी ने 2015 में कितने थाने और ओपी का निरीक्षण किया
जिले में कितने थानाध्यक्षों का स्थानांतरण 2015 में या वर्तमान एसपी द्वारा जिला में योगदान देने के बाद किया गया
जिले के एसपी द्वारा 2015 में माहवार पुलिस केंद्र भ्रमण का ब्योरा अपराध को लेकर इन
उन थानों को ब्योरा जहां गृह भेदन और मोटरसाइकिल चोरी ज्यादा हुई पिछले तीन साल का ब्योरा मांगा
हत्याकांडों का उद्देश्य, अपहरण में विभिन्न धाराओं पर वर्गीकरण
चोरी की बड़ी घटनाओं के अलावा मोटरसाइकिल चोरी, मूर्ति चोरी और मवेशी चोरी
जिले में संपत्तिमूलक अपराध के दृष्टिकोण से अत्यधिक प्रभावित थाना.

Next Article

Exit mobile version