नगर निगम. आमरण अनशन से पहले पार्षदों के साथ डिप्टी मेयर ने की आपात बैठक

मान-मनौव्वल के बाद टला अनशन बैठक में पैन इंडिया के पदाधिकारियों ने सौंपा लिखित आश्वासन पार्षदों के मान-मनौव्वल के बाद अनशन कार्यक्रम को किया स्थगित भागलपुर : डिप्टी मेयर डॉ प्रीति शेखर ने मंगलवार को पैन इंडिया के क्रिया-कलाप के विरोध में आमरण अनशन टाल दिया. इससे पूर्व अनशन को लेकर नगर निगम कार्यालय में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2016 6:19 AM

मान-मनौव्वल के बाद टला अनशन

बैठक में पैन इंडिया के पदाधिकारियों ने सौंपा लिखित आश्वासन
पार्षदों के मान-मनौव्वल के बाद अनशन कार्यक्रम को किया स्थगित
भागलपुर : डिप्टी मेयर डॉ प्रीति शेखर ने मंगलवार को पैन इंडिया के क्रिया-कलाप के विरोध में आमरण अनशन टाल दिया. इससे पूर्व अनशन को लेकर नगर निगम कार्यालय में गहमा-गहमी रही. आमरण अनशन के लिए गद्दा व टेंट आदि लाये गये. लेकिन डिप्टी मेयर डॉ शेखर ने पार्षदों के साथ आपात बैठक में पैन इंडिया के अधिकारियों के लिखित आश्वासन और पार्षदों के मान-मनौव्वल के बाद अनशन टाल दिया. साथ ही उन्होंने पैन इंडिया के अधिकारियों को चेतावनी दी कि लिखित आश्वासन में दी गयी तिथि में यदि कार्य शुरू नहीं हुआ, तो चरणबद्ध आंदोलन होगा.
पैन इंडिया ने डेट लाइन पर नहीं किया कार्य शुरू : डिप्टी मेयर डॉ प्रीति शेखर की ओर से दिये गये डेटलाइन पर पैन इंडिया का कार्य शुरू नहीं करने के बाद आमरण अनशन करने की घोषणा की थी. मालूम हो कि 15 दिन पहले पैन इंडिया के अधिकारियों को चेतावनी दी गी थी कि वे अपने एग्रीमेंट के अनुसार काम नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा था कि पाइपलाइन भी नहीं बिछायी गयी है, इसलिए 15 दिनों के अंदर कार्य प्रारंभ करें या फिर लिखित बतायें कि काम कब प्रारंभ करेंगे. चूंकि गरमी ने दस्तक दे दी है. भूगर्भ का जलस्तर लगातार नीचे जा रहा है.
जनता को समुचित पेयजल नहीं मिल पा रहा है. इस बात को लेकर सभी पार्षदों में आक्रोश है. 15 फरवरी तक लिखित आश्वासन दें, नहीं तो 16 से आमरण अनशन शुरू कर दिया जायेगा. डॉ प्रीति शेखर ने कहा कि पैन इंडिया का नियंत्रण सरकार के स्तर से होता है. नगर निगम में स्थान देने के साथ-साथ अपने संसाधन को भी सुपुर्द किया जा चुका है. जब एजेंसी अपने इकरारनामा के अनुसार कार्य करने में ढिलाई बरत रही थी, तो जनहित को देखते हुए ऐसा कड़ा फैसला लेना पड़ा.
25 से 28 मार्च के बीच शुरू होगा पाइपलाइन बिछाने का कार्य : 15 फरवरी को पैन इंडिया के अधिकारियों ने रात आठ बजे अपना आश्वासन पत्र विस्तृत कार्ययोजना सूची के साथ सौंपा. चूंकि यह पत्र विलंब से मिला और 16 को आमरण अनशन पर बैठने की घोषणा हो चुकी थी, इसलिए मंगलवार दोपहर 12 बजे पार्षदों की आपात बैठक बुलायी गयी. इसमें पैन इंडिया के सभी अधिकारी उपस्थित हुए. अपना लिखित आश्वासन पत्र उप महापौर को सौंपते हुए उसी अनुसार कार्य करने का भरोसा दिलाया.
बैठक में उपस्थित पार्षदों ने उप महापौर डॉ प्रीति शेखर से अनुरोध किया कि आपके मांग के अनुसार पैन इंडिया द्वारा लिखित आश्वासन पत्र मिल चुका है कि 25 से 28 मार्च के बीच पाइपलाइन बिछाना शुरू कर देंगे, इसलिए आमरण अनशन को वापस लिया जाये. इस पर उपमहापौर डॉ प्रीति शेखर ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि आमरण अनशन के दवाब में आकर पैन इंडिया ने लिखित आश्वासन दिया है. पैन इंडिया की लेटलतीफी जो चल रही थी, उस पर उनकी सक्रियता बढ़ गयी. पार्षदों ने उपमहापौर के इस निर्णय पर धन्यवाद दिया.

Next Article

Exit mobile version