परचा भरने में बड़ी चूक क्षम्य नहीं

भागलपुर : पंचायत चुनाव को लेकर टाउन हाॅल में प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में मौजूद 16 प्रखंडों के करीब 150 पीठासीन अधिकारियों और प्रथम, द्वितीय व तृतीय मतदान अधिकारियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया. प्रशिक्षण प्रक्रिया के तहत प्रशिक्षुओं को चुनाव के तीन चरण क्रमश: नामांकन, संवीक्षा (स्क्रूटनी) व मतदान प्रक्रिया पर विस्तार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2016 4:44 AM

भागलपुर : पंचायत चुनाव को लेकर टाउन हाॅल में प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में मौजूद 16 प्रखंडों के करीब 150 पीठासीन अधिकारियों और प्रथम, द्वितीय व तृतीय मतदान अधिकारियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया. प्रशिक्षण प्रक्रिया के तहत प्रशिक्षुओं को चुनाव के तीन चरण क्रमश: नामांकन, संवीक्षा (स्क्रूटनी) व मतदान प्रक्रिया पर विस्तार से बताया गया. नामांकन व संवीक्षा प्रक्रिया संबंधी ट्रेनिंग प्रशिक्षक मुकेश आनंद ने दी.

उन्होंने प्रशिक्षुओं को बताया कि प्रस्तावक को एक पद के लिए सिर्फ एक ही अभ्यर्थी का प्रस्तावक बनना होगा. अगर वह एक पद के लिए दो या दो से अधिक अभ्यर्थी का बनता है, तो अभ्यर्थिता रद्द हो जायेगी. संवीक्षा के बारे में बताते हुए प्रशिक्षक मुकेश आनंद ने कहा कि अगर परचा भरते हुए लिपिकीय त्रुटि होती है, तो वह इग्नोर करें. लेकिन बड़ी चूक क्षम्य नहीं होगी. मतदान प्रक्रिया की ट्रेनिंग देते हुए जिला पंचायत प्रशिक्षण संस्थान भागलपुर के प्रशिक्षक विरेंद्र कुमार सिंह ने प्रशिक्षुओं को बताया कि चुनाव इवीएम के बजाय बैलेट से होगा.

अत: मतदान के दौरान मतदाता को सजग करें ताकि उसका वोट अवैध न हो. प्रशिक्षण के तहत इंजीनियरिंग कालेज के इं आसिफ मोइद ने प्रशिक्षुओं को पीठासीन अधिकारी व प्रथम, द्वितीय व तृतीय मतदान पदाधिकारी के अधिकार व दायित्वों पर विस्तृत प्रकाश डाला. प्रशिक्षण कोषांग भागलपुर के नोडल पदाधिकारी सह भू अर्जन पदाधिकारी राजीव रंजन सिंह ने प्रशिक्षुओं को चुनाव प्रक्रिया के दौरान संयम एवं सावधानी बरतने को कहा.

Next Article

Exit mobile version