सड़क निर्माण की जांच, मिली अनियमितता
सांसद ने गठित की थी टीम सन्हौला : सांसद द्वारा गठित जांच टीम ने बुधवार को पीडब्ल्यूडी द्वारा बनवायी जा रही सन्हौला-जगदीशपुर सड़क का निरीक्षण किया. जांच टीम ने निर्माण कार्य में काफी अनियमितता पायी. मुख्य मार्ग पर जगह-जगह बन रही पुलिया में पुल निगम द्वारा मान्यता प्राप्त छड़ व सीमेंट का इस्तेमाल नहीं कर […]
सांसद ने गठित की थी टीम
सन्हौला : सांसद द्वारा गठित जांच टीम ने बुधवार को पीडब्ल्यूडी द्वारा बनवायी जा रही सन्हौला-जगदीशपुर सड़क का निरीक्षण किया. जांच टीम ने निर्माण कार्य में काफी अनियमितता पायी. मुख्य मार्ग पर जगह-जगह बन रही पुलिया में पुल निगम द्वारा मान्यता प्राप्त छड़ व सीमेंट का इस्तेमाल नहीं कर घटिया सामग्री लगायी जा रही है.
पुलिया का बेस 750 इंच की जगह 650 इंच बेस पर ही ढलाई की जा रही है. जांच टीम में राजद जिलाध्यक्ष तिरूपतिनाथ, सिविल इंजीनियर ब्रजेश पटेल, राजद नेता बाला जी, राजेश, रमेश, कंपनी के इंजीनियर सुधांशु, विभाग के जूनियर इंजीनिरयर राजकमल, कमालपुर मुखिया मो मुस्तफा सहित कई लोग थे. राजद जिलाध्यक्ष ने बताया कि जांच रिपोर्ट सांसद को दी जायेगी. उन्होंने कार्य की उच्चस्तरीय जांच कराने की भी मांग की.