गोराडीह . अष्टयाम की प्रतिमा विसर्जन के दौरान फिर हुआ हंगामा
गलत सूचना पर भड़के लोग, जाम 107 के मामले की जमानत कराने गये कुछ लोगोंे ने जमानत नहीं दिये जाने की दी थी सूचना एसडीओ के आश्वासन के बाद टूटा जाम कड़ी सुरक्षा के बीच प्रतिमा का हुआ विसर्जन गोराडीह : प्रखंड के अगरपुर में आयोजित अष्टजाम में स्थापित की गयी प्रतिमा के विसर्जन के […]
गलत सूचना पर भड़के लोग, जाम
107 के मामले की जमानत कराने गये कुछ लोगोंे ने जमानत नहीं दिये जाने की दी थी सूचना
एसडीओ के आश्वासन के बाद टूटा जाम
कड़ी सुरक्षा के बीच प्रतिमा का हुआ विसर्जन
गोराडीह : प्रखंड के अगरपुर में आयोजित अष्टजाम में स्थापित की गयी प्रतिमा के विसर्जन के दौरान एक बार फिर से प्रशासन के विरोध में लोग आक्रोशहत हो गये और गोराडीह सड़क जाम कर दिया. जानकारी के अनुसार बुधवार को 107 के कुछ आरोपित जमानत के लिए एसडीओ कोर्ट गये थे. उनमें से किसी ने फोन से ग्रामीणों को कह दिया कि उन्हें तभी छोड़ा जायेगा जब प्रतिमा माछीपुर चौक से आगे बढ़ जायेगी. इससे ग्रामीण आक्रोशित हो गये और रोड जाम कर दिया.
लोग कहने लगे कि जब तक उनके गांव के लोगों ने जमानत देकर छोड़ा नहीं जायेगा, प्रतिमा का विसर्जन नहीं किया जायेगा. हालांकि एसडीओ या किसी भी पदाधिकारी ने ऐसी कोई भी शर्त नहीं रखी थी. वहां मौजूद एसडीओ कुमार अनुज ने मामला पता करने के बाद ग्रामीणों से कहा कि आप लोग मूर्ति आगे बढ़ायें, एक घंटा के अंदर सभी लोग वापस आ जायेंगे. इसके बाद ग्रामीण प्रतिमा विसर्जन को राजी हुए. एसडीओ के आदेश के बाद जमानत कराने गये लोगों को जमानत दे दी गयी. इसके बाद प्रतिमा को विसर्जन के लिए बरारी घाट ले जाया गया.
चप्पे चप्पे पर तैनात थी पुलिस, डटे रहे अधिकारी भी : विवाद की आशंका को देखते हुए बुधवार की सुबह से ही गांव के चप्पे चप्पे पर थाना पुलिस, रैफ व महिला पुलिस तैनात थी. गांव से लेकर विसर्जन मार्ग पुलिस छावनी में तब्दील हो गया था. एसडीओ कुमार अनुज, डीसीएलआर सुबीर रंजन, वरीय उपसमाहर्ता, डीएसपी विधि व्यवस्था राजेश सिंह प्रभाकर, सीओ सत्यनारायण पासवान सहित कई अधिकारी भी विसर्जन तक डटे रहे.
जिस मार्ग से प्रतिमा को ले जाने पर रोक थी वहां बज्र वाहन खड़ा कर दिया था. मंगलवार को शांति समिति की बैठक में ही यह तय कर दिया गया था कि जिस मार्ग से सरस्वती प्रतिमा का विसर्जन किया गया है उसी मार्ग से अष्टजाम की प्रतिमा का भी विसर्जन होगा. इसके लिए प्रशासनिक स्तर से कड़ी व्यवस्था भी की गयी थी.
हालांकि शांति समिति की बैठक के बाद गांव में देर रात तक यह भी चर्चा हुई कि पूर्व में जिस मार्ग से प्रतिमा का विसर्जन होता रहा है उस मार्ग से क्यों नहीं विसर्जन होगा. लेकिन, सुबह ग्रामीणों ने प्रशासन के बताये मार्ग से ही जाने का निर्णय लिया.