लड़कियों से छेड़खानी मारपीट,सात गिरफ्तार
बबरगंज थाना क्षेत्र के डीवीसी मोड़ पर लड़कियों के साथ छेड़खानी कर रहे थे लफंगेप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJustice Yashwant Varma Case: कैसे हटाए जा सकते हैं सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जज?Spies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश में मच जाता है […]
बबरगंज थाना क्षेत्र के डीवीसी मोड़ पर लड़कियों के साथ छेड़खानी कर रहे थे लफंगे
एक लड़के ने छेड़खानी करने से मना किया तो सभी ने मिलकर उसे पीटा
मौके पर पुलिस पहुंची, सात को लिया हिरासत में
भागलपुर : बबरगंज थाना क्षेत्र के डीवीसी मोड़ पर बुधवार को लड़कियों से छेड़खानी को लेकर जमकर मारपीट हुई. रोड पर चल रही लड़कियों से छेड़खानी होता देख वहां से गुजर रहे जगदीशपुर के अानंदमार्ग कॉलाेनी के रहने वाले मृत्युंजय ने जब लफंगों को रोकना चाहा तो लफंगे लड़की को छोड़ मृत्युंजय से भिड़ गये और उसकी जमकर पिटाई कर दी.
मौके पर पुलिस पहुंची और सात को हिरासत में लिया. जिन लफंगों को हिरासत में लिया गया है उनमें संजीव कुमार यादव और मिथिलेश कुमार यादव दोनों भाईयों के अलावा प्रशांत कुमार यादव विनय कुमार यादव भी आपस में भाई हैं. इनके साथ राहुल यादव, सोनू कुमार यादव और राजकुमार यादव को हिरासत में लिया गया. सभी गंगटी के रहने वाले हैं.
बाइक भी क्षतिग्रस्त कर दिया. लड़कियों से हो रही छेड़खानी का विरोध करने वाले जगदीशपुर के मृत्युंजय को लफंगों ने न सिर्फ पीटा बल्कि उसकी बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. मृत्युंजय को इलाज के लिए पुलिस ने सदर अस्पताल भेजा.