खेलते हुए डब्बा पटका, हो गया विस्फोट
Advertisement
हादसा. तिलकामांझी थाना क्षेत्र के न्यू विक्रमशिला कॉलोनी में हुई घटना
खेलते हुए डब्बा पटका, हो गया विस्फोट भागलपुर : तिलकामांझी थाना क्षेत्र स्थित न्यू विक्रमशिला कॉलोनी में बम फटने से घायल हुए अभिषेक ने बताया कि विक्रमशिला कॉलोनी में छोटे से खाली मैदान में वह अपनी बड़ी बहन के साथ खेल रहा था. खेलते हुए उसे एक छोटा सा टिन का डब्बा दिखा. उसने वह […]
भागलपुर : तिलकामांझी थाना क्षेत्र स्थित न्यू विक्रमशिला कॉलोनी में बम फटने से घायल हुए अभिषेक ने बताया कि विक्रमशिला कॉलोनी में छोटे से खाली मैदान में वह अपनी बड़ी बहन के साथ खेल रहा था. खेलते हुए उसे एक छोटा सा टिन का डब्बा दिखा. उसने वह डब्बा उठा लिया और उसके साथ खेलने लगा. खेलने के दौरान ही उसने वह डब्बा पास में पड़े ईंट पर पटक दिया. डब्बा को पटकते ही विस्फोट हो गया. काफी धुआं निकला. विस्फोट होने से अभिषेक के दाहिने हाथ की एक अंगुली के ऊपर का हिस्सा कट कर गिर गया. उसके पैर में भी चोट आयी.
पांच जिंदा बम बरामद किया. बम फटने से बच्चे के घायल होने की खबर मिलते ही तिलकामांझी थाना प्रभारी राेहित सिंह, दुर्गेश कुमार और निगरानी विभाग के मनोज वर्मा घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने घटनास्थल के आसपास कचरा से पांच जिंदा बम खोज निकाला. बम को प्लास्टिक के डब्बे में पानी भर उसमें रखा गया. बम मिलने की खबर से वहां काफी भीड़ लग गयी. डब्बे में बम रख कर पुलिस तिलकामांझी थाना ले गयी.
बच्चे के पिता का पुलिस ने लिया बयान. बम फटने से घायल अभिषेक के पिता केशव का पुलिस ने बयान दर्ज किया. बुधवार की रात तिलकामांझी थाना प्रभारी रोहित सिंह ने उनका बयान लिया. केशव ने अज्ञात के खिलाफ बयान दिया है.
…तो क्या 13 फरवरी को वहां बमबाजी हुई थी. स्थानीय लोगाें ने कहा कि 13 फरवरी को सरस्वती पूजा के दौरान उसी मैदान में ऑर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया था. उस रात वहां हंगामा हुआ था. कुछ बदमाश वहां इकट्ठा हो गये थे और वे बमबाजी करते हुए वहां से भागे. हालांकि इस घटना की सूचना किसी ने भी पुलिस को नहीं दी.
पहले भी मिले हैं बम, हुई है बमबाजी. शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पहले भी पुलिस ने बम बरामद किये हैं और कई जगह बमबाजी भी हुई है. पिछले साल छह अगस्त को इस थाना क्षेत्र के दीना साह लेन मुंदीचक में कचरे के बीच पांच जिंदा बम पुलिस ने बरामद किया था. इसके अलावा इस साल चार जनवरी काे मुंदीचक में पलटुआ गिरोह के बदमाशों ने वहीं रहने वाले एक आभूषण व्यवसायी के घर पर बमबाजी की थी. जगदीशपुर थाना क्षेत्र में भी एक बच्चा खेलते हुए बम से खेलने लगा,
जिससे वह फट गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. पिछले साल ही मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र में तबरेज के घर पर बदमाशों ने बमबाजी की थी. लोदीपुर थाना क्षेत्र के बसंतपुर में कई बार बमबाजी की घटना सामने आ चुकी है. इशाकचक थाना क्षेत्र के बरहपुरा में सन्नी गिरोह के बदमाशों ने कई बार बमबाजी की है. कई बार यह बात सामने आ चुकी है कि शहर के अपराधी बम की तस्करी में लगे हुए हैं. मुंगेर से इन्हें बम सप्लाई होने की बात भी सामने आयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement