सरस्वती विसर्जन, तीन घंटे परिचालन ठप
घोघा : घोघा बाजार स्थित मंदिर मे स्थापित 131 साल से स्थापित की जा रही मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्ज बुधवार को किया गया. समिति के अध्यक्ष प्रताप यादव, नीरज दुबे, मुन्ना अवस्थी, अवधबिहारी दुबे, पप्पू यादव व घोघा थाना के संरक्षण मे हजारो की संख्या मे ग्रामीणों व श्रधालु विसर्जन जुलूस में शामिल […]
घोघा : घोघा बाजार स्थित मंदिर मे स्थापित 131 साल से स्थापित की जा रही मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्ज बुधवार को किया गया. समिति के अध्यक्ष प्रताप यादव, नीरज दुबे, मुन्ना अवस्थी, अवधबिहारी दुबे, पप्पू यादव व घोघा थाना के संरक्षण मे हजारो की संख्या मे ग्रामीणों व श्रधालु विसर्जन जुलूस में शामिल हुए. डीजे की धून पर नाचते- गाते व गुलाल उड़ाते सभी मार्ग एनएच पर पहुंचे. इस दौरान एनएच लगभग तीन घंटे तक बाधित हो गया.
जूलूस अनियंत्रित सा प्रतीत होने लगा. देर रात एसपीजी भट्टा गंगा तट पर प्रतिमा का विसर्जन किया गया. विसर्जन जूलूस 12 बजे स्थान से घोघा बाजार पुरा गाव होते हुऐ ब्रह्मचारी टोला, गोलसडक चौक, कुलकुलिया, आठगांवा, जानीडीह का भ्रमण करते हुए घोघा गंगा तट पर पहुंचा.